Monday, 13 January, 2025

वैक्सीन के पेटेंट छूट प्रस्ताव पर 60 देशों से मिली सहमति

विश्व व्यापार संगठन द्वारा कोरोना वैक्सीन के संरक्षण पर राजदूत बैठक 21-22 जुलाई को
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 60 पैनल सदस्य देश कोविड-19 के सुरक्षा उत्पादों पर पेटेंट में छूट के लिये उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखे हुये हैं। फिलहाल विकासशील देश कोरोना वैक्सीन के पेटेंट और अन्य कानूनी सुरक्षा में ढील देने के प्रस्ताव के पक्ष में है जबकि 27 देश इस प्रस्ताव के विरोध में हैं।


कोरोना वैक्सीन एवं उसकी निर्माण प्रक्रिया पर अस्थायी पेटेंट छूट के लिये गठित विश्व व्यापार संगठन पैनल की 8 व 9 जून को बैठक हुई। भारत एवं दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 टीकों, उपचारों और परीक्षणों के लिए पेटेंट सुरक्षा में अस्थायी ढील देने का प्रस्ताव रखा , जिसे ‘आईपी छूट‘ कहा गया है। दो दिवसीय वार्ता में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका ने अपना संशोधित प्रस्ताव रखा, जिसका विश्व के 60 से अधिक देशों ने समर्थन किया है। इस संशोधन में कोविड-19 उत्पादों के लिए तीन साल तक अस्थाई ढील देने पर जोर दिया गया है।
हालांकि ब्रिटेन, कोरिया, स्विटजरलैंड सहित यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों का पेटेंट छूट के प्रस्ताव पर विरोध कर रहे है। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का फिलहाल पूरी तरह समर्थन नहीं किया है।
वैश्विक महामारी में सभी देश एकजुट हों
पैनल सदस्यों के बीच अगले सप्ताह अनौपचारिक बातचीत शुरू होगी। इसका उद्देश्य एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करना है। जिसे 21-22 जुलाई को विश्व व्यापार संगठन के विभिन्न देशों के राजदूतों की प्रस्तावित बैठक में रखना होगा। यदि पेटेंट संरक्षण छूट को विश्व व्यापार संगठन द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो यह विकासशील एवं अल्प विकसित देशों के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
आईपीआर फॉर सोसाइटी और आईपी मोमेंट के संस्थापक डॉ.परेश दवे ने कहा कि पेटेंट प्रणाली का उद्देश्य समाज के लाभ के लिए है। दुनिया के सभी देशों को इस वैश्विक महामारी में छूट प्रदान करने के लिए पेटेंट अधिकारों को माफ करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। इस आईपी छूट से एक नहीं, महामारी से ग्रसित कई देशों को राहत मिलेगी।

(Visited 228 times, 1 visits today)

Check Also

सबके राम: मुस्लिम भी कर रहे हैं उत्सव की तैयारी

राम मंदिर : 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा न्यूजवेव @जयपुर राममंदिर में प्राण …

error: Content is protected !!