Monday, 13 January, 2025

समाज के युवा अपने भीतर नये संकल्प की शक्ति पैदा करें -सेठिया

राष्ट्रीय युवा दिवस : श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा के स्वर्णिम महोत्सव में हुआ सामाजिक एकता का शंखनाद
न्यूजवेव @ब्यावरा

आज की युवा शक्ति वाट्सअप से दूरी बनाकर अपने ‘स्व’ को पहचाने। विवेकानंद से प्रेरणा लेकर युवा अपने भीतर नये संकल्प की शक्ति पैदा करें। हम समाज में क्या अच्छा कर सकते हैं, इस पर विचार-मंथन करें। समाजों में पद और प्रतिष्ठा की लडाई से परे सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करने की योजना बनाइये।
रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा के स्वर्णिम महोत्सव में मुख्य वक्ता आरएसएस के मध्य भारत प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘स्व’ को जानने के लिये पुरखों ने जो अच्छा किया, उसे समझें। आज के युवा उच्च शिक्षित हैं। विज्ञान व तकनीक का उपयोग कर उससे परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास को आगे बढायें। विज्ञान में जो भी नये आविष्कार हुये हैं, उनमें से अधिकांश की खोज भारत से हुई है। एपीजे कलाम कहते थे, सपनें वो हैं जो हमें सोने नहीं देते। अपने सपनो को सच करने के लिये, अच्छे कॅरियर, व्यापार या उद्यम के लिये अपने भीतर साहस पैदा करें।

मेडतवाल समाज का द्वादशवर्षीय मेला सामाजिक सामंजस्य की मिसाल है। समाज की पचोतरा राशि को समाज उत्थान के कार्यो में लगायें। समाज के युवाओं को शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर बताने के लिये जगह-जगह सेमिनार करें। समाज की पंचायतों में मातृशक्ति सम्मेलन कर उनको सशक्त बनाइये।


स्वच्छता की लकीर बडी कीजिये

मुख्य अतिथी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर गंगा को शुद्ध रखने के लिये मप्र से कपडे से निर्मित 25 लाख खाली थैले भेजे गये हैं। ताकि गंगा दूषित न हो। अपने नगर, मौहल्ले को कचरामुक्त रखने के लिये हम कितने जागरूक हुये हैं। अपने आसपास स्वच्छता की लकीर को बडी कीजिये। अपने नगर व प्रदेश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने के लिये पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग बंद करें।
मेलजोल की मिसाल बना स्वर्णिम महोत्सव


मेडतवाल नवयुवक संघ ब्यावरा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव लोकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि स्वर्णिम महोत्सव में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर, श्री फलौदी माता मंदिर, खैराबाद के व्यवस्था संचालक मोहनलाल चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी केदार काका, पूर्व महामंत्री गोपाल चंद्र बारवां वाले, भंवरलाल सिंगी, महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता गुप्ता, अ.भा. नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश भंडारी, मुरली मनोहर गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, कैलाश नारायण गुप्ता सहित समाज के केंद्रीय पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित बाहर से पधारे सैकडों समाजबधुओं ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता मेडतवाल वैश्य समाज, ब्यावरा के अध्यक्ष गिरिराज सिंगी ने की। अंत में मां फलौदी की महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण हुआ। श्री मेडतवाल नवयुवक संघ, ब्यावरा टीम ने सबका आभार जताया।

(Visited 172 times, 34 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!