न्यूजवेव @ कोटा
कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र के 580 दिव्यांगों को 23 जून (शनिवार) को केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं सांसद ओम बिरला सहायक उपकरण वितरित कर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ अजीत कुमार ने बताया कि कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र के 580 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, अस्स्टिेंट टू डेली लिविंग किट, ब्रेल स्लेट, सीपी चेयर, बैसाखी, स्मार्ट कैन, वांकिग स्टीक अंग उपकरण एवं अन्य सहायता इत्यादि उपकरण वितरित किए जाएगा।
उन्होंने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन सहायक उपकरण एवं एडिप योजनान्तर्गत एल्मिको कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में चयनित दिव्यांगो को कृत्रिम अंग उपकरण एवं अन्य सहायता उपकरण हेतु 23 जून को प्रातः 10 बजे से दशहरा मैदान स्थित छप्पन भोग में शिविर आयोजित किया जाएगा। दिव्यांगजन अपने साथ आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आये।