आरटीयू के टेेक्यूप-3 के तहत महर्षि अरविन्द इंजिनियरिंग कॉलेज में आईटी विशेषज्ञों ने सिखाई नई एप्लीकेशन।
न्यूज वेव, कोटा
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा टेेक्यूप-3 (ज्म्फप्च्.प्प्प्) के तहत महर्षि अरविन्द इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज, रानपुर में मेट लैब पर दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई।
जे.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर राजूपाल ने मेट लैब पर आयोजित नेशनल वर्कशॉप में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर पर मेट लैब की विभिन्न एप्लीकेशन की प्रेक्टिकल लर्निग दी। उन्होंने बताया कि ये एडवांस कम्प्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचों में काम आती हैं।
वर्कशॉप कॉडिनेटर एवं कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष आशाीष शर्मा ने बताया कि मेट लैब वर्कशाप मंे 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने बेसिक ऑफ मेट लैब, जीयूआई डिजाइन, टूलबॉक्स, डेटा माइनिंग, एडवान्स मेटलैब आदि विषयों पर कम्प्यूटर के जरिए जानकारी ली। वर्कशाप कन्वीनर डॉ. तृप्ती शर्मा ने आभार जताया।
वर्कशॉप में महर्षि अरविन्द इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी, अंकित त्यागी, रविन्द्र रावका, शैलेष कुमार दाधिच, इलेक्ट्रीकल विभागाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, सिविल की विभागाध्यक्ष पुजा गुप्ता, मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष भूपेन्द्र गोयल, इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई लेक्चरर एवं स्टूडेंट्स शामिल हुए।
newswavekota@gmail.com