कॅरिअर पॉइंट गुरूकुल कैंपस में समर कैम्प ’बेस्ट’ शुरू, कैम्प दो चरणों में 17 जून तक चलेगा
न्यूजवेव @ कोटा
कॅरिअर पॉइंट प्री-फाउंडेशन डिवीजन द्वारा कॅरिअर पॉइंट गुरूकुल कैंपस में सोमवार से समरकैम्प ‘बेस्ट’ का रंगारंग आगाज हुआ। कैम्प में भाग ले रहे कक्षा-6 से 11वीं तक स्टूडेंट्स के लिए स्विमिंग, स्पोर्ट्स, गेम्स सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने इंग्लिश में मिनिंग याद करने के तरीके व फ्रेंच लैंग्वेज को सीखा।
कॅरिअर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि समर कैंप बेस्ट का पहला दिन बच्चों के लिए लर्निंग व मस्ती से भरपूर रहा। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
प्रिंसिपल अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि शाम तक चले इस कैम्प में बच्चों ने तैराकी, बेडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल सहित विभिन्न एक्टिविटी में उत्साह से भाग लिया।
प्रशिक्षक अमित राठौर, पंकज नागर, शिवांशु अत्रे ने टेªनिंग दी। कैम्प दो चरणों में 17 जून तक चलेगा। स्पोर्ट्स के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। जिससे बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो।
कैम्प में पर्सनैलिटी डवलपमेंट, प्रेक्टिकल क्लासेस, इनडोर-आउटडोर गेम्स, मिस्ट्री ऑफ केमिस्ट्री, मेंटल एबिलिटी, फिजिक्स, बायोलॉजी, रिव्यू राइटिंग, फेंच विद फन, साइंस प्रेक्टिकल सहित कई रोचक गतिविधियां होगी।