Thursday, 5 December, 2024

नरेंद्र अवस्थी ने जीता हेमबर्ग आयरन मैन खिताब

न्यूजवेव कोटा

जर्मनी के हेमबर्ग शहर में हुई इंटरनेशनल आयरन मेन-2019 स्पर्धा में वायब्रेंट एकेडमी के निदेशक नरेंद्र अवस्थी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये आयरन मैन का खिताब जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एथेलिट्स के साथ 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग तथा 42.2 किमी दौड़कर कटऑफ टाइम से पहले 15 घंटे 44 मिनट में पूरी कर नया कीर्तिमान रच दिया।

इस वर्ष 28 जुलाई को जर्मनी में इंटरनेशनल लेवल पर हुई हेमबर्ग आयरन मैन स्पर्धा में विभिन्न देशों के 2500 से अधिक एथेलिट प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजस्थान से वे इकलौते एथेलिट हैं, जिन्होंने हेमबर्ग आयरन मैन का खिताब जीता है।
अवस्थी ने बताया कि इससे पहले उन्होंने दो हाफ आयरन मैन तथा फुल आयरन मैन सहित एक दर्जन से अधिक मैराथन पूरी की है। फिजिकल केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी ने जेईई-एडवांस्ड के लिये लोकप्रिय पुस्तकें भी लिखी हैं। हेमबर्ग आयरन मैन का खिताब लैकर लौटे नरेंद्र अवस्थी का शिक्षा नगरी कोटा का नाम रोशन करने पर एथेलिट्स ने भव्य स्वागत किया।

(Visited 1,457 times, 1 visits today)

Check Also

कारगिल युद्ध में वीर शहीदों के शौर्य पर एलन द्वारा परिजनों का सम्मान

 शौर्य वंदन : कारगिल विजय के 25वें वर्ष पर एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट द्वारा देश में …

error: Content is protected !!