Thursday, 12 December, 2024

Lungs Transplant के लिये सोनिया विजय को मदद की जरूरत

न्यूजवेव कोटा
कोटा जिले में सुल्तानपुर निवासी सोनिया विजय को फेफडों की गंभीर बीमारी हो जाने से इन दिनों उसकी जिंदगी संकट में है। पति अंकित विजय ने बताया कि पत्नी सोनिया को फेफडों में संक्रमण बढ़ जाने से एम्स नईदिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रनदीप गुलारिया ने उसे चेन्नई के ग्लोबल हॉस्पिटल में रैफर कर दिया, जहां उसका अंतिम स्थिति में उपचार चल रहा है।
हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसे तत्काल फेफडे़े प्रत्यारोपण करवाने की सलाह दी है, जिस पर लगभग 45 लाख रू. खर्च संभावित है। लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से प्रत्यारोपण के लिये वे पूरी राशि का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। उसके सहयोगी संजय नागर ने बताया कि सांगोद तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में नागरिकों से महिला की जान बचाने के लिये सहायता राशि की अपील की जा रही है। उसकी मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर 9950335203 तथा 9571642726 पर संपर्क कर सकते हैं। उनके एक्सिस बैंक खाता नंबर- 917010062959461 तथा आईएफएससी कोड यूटीआईबी 0000460 के जरिये नेटबैंकिंग से राशि जमा करवा सकते हैं। विजयवर्गीय समाज ने भी शहर के सभी दानदाताओं से अपील की कि वेे अपना अंशदान देकर रोगी महिला को जीवनदान प्रदान करें।

(Visited 254 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!