न्यूजवेव@जयपुर
जयपुर में नाहरगढ़ किले में बने जयपुर वैक्स म्यूजियम में रोबोट से अब पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा।
म्यूजियम के डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव के अनुसार रोबोट जल्द ही यहां लोगों का स्वागत करेंगे और एक प्रशिक्षित गाइड की तरह म्यूजियम के बारे में लोगों को बताएंगे। इससे टूरिज्म में एक नया प्रयोग प्रारंभ होगा। खासतौर से विदेश सैलानियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र रहेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटकों को कुछ नया देने के लिए हम एक वर्ष से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके तहत एक पांच फुट दस इंच का रोबोट लोगों को स्वागत करेगा और अंग्रेजी में बात करेगा।
हालांकि कुछ समय बाद हम इसमें हिन्दी सॉफ्टवेयर भी डालेंगे ताकि वह हिन्दी में बात कर सके। यह स्मार्ट रोबोट लोगों का स्वागत करेगा, गाने गाएगा और इतना ही नहीं, उनसे बात भी करेगा।
रोबोट की छाती पर एक सात इंच की स्क्रीन भी लगाई जाएगी। रोबोट जो बात कहेगा, वह इस स्क्रीन पर लिखी हुई दिखेगी।