Friday, 3 October, 2025

स्टार्टअप युवाओं से आज मोदी करेंगे रोमांचक संवाद

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 6 जून को देश के सभी युवा अन्‍वेषकों और स्‍टार्ट-अप उद्यमियों के साथ लाइव संवाद करेंगे 

न्यूजवेव @ नईदिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 6 जून को प्रात: 9:30 बजे मैं स्‍टार्ट-अप्‍स और नवाचार जगत के युवाओं के साथ रोमांचक संवाद में भाग लूंगा। इस संवाद के दौरान हमें उन युवा अन्‍वेषकों के साथ सीधे संवाद करने का अद्भुत अवसर मिलेगा जिन्‍होंने स्‍टार्ट-अप उद्यमियों के रूप में उत्‍कृष्‍टता हासिल की है।

भारत स्‍टार्ट-अप्‍स और नवाचार के एक हब के रूप में उभर कर सामने आया है। भारतीय युवाओं ने अपनी अत्‍याधुनिक और लीक से हटकर सोच की बदौलत इस क्षेत्र में विशिष्‍टता हासिल की है। कल संवाद के दौरान अग्रणी इन्‍क्‍यूबेशन केन्‍द्रों और टिंकरिंग लैब्‍स के युवा भी इसमें हिस्‍सा लेंगे।

मैं विशेषकर अपने युवा मित्रों से आज के संवाद में भाग लेने का अनुरोध करता हूं। यह सीखने, आगे बढ़ने और प्रेरित होने का एक अद्भुत तरीका है। आप नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल एप अथवा @DDNewsLive के जरिए इस संवाद से जुड़ सकते हैं। यदि आपके पास भी कोई अभिनव आइडिया या सुझाव है, तो उसे आप सोशल मीडिया पर अवश्‍य साझा करें।

(Visited 225 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!