Thursday, 12 December, 2024

जिपमेर में पहली बार नेगेटिव मार्किंग, 3 जून को परीक्षा

इम्तिहान : 120 शहरों के परीक्षाकेंद्रों पर 1.60 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे ऑनलाइन पेपर, 1 सीट के लिए 750 दावेदार, 60 प्रतिशत गर्ल्स परीक्षार्थी

न्यूजवेव @ नईदिल्ली / कोटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुच्चेरी द्वारा जिपमेर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 3 जून को 120 शहरों के परीक्षाकेंद्रों पर होगी।

इस परीक्षा से जिपमेर यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की कुल 200 सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। जिसमें पुदुच्चेरी कैंपस में एमबीबीएस की 150 एवं कराईकल कैंपस में 50 सीटें होंगी। इस वर्ष 1 एमबीबीएस सीट के लिए 750 परीक्षार्थियों में मुकाबला होगा।

कोटा से 25 हजार परीक्षार्थी

इस वर्ष 1.60 लाख से अधिक परीक्षार्थी रविवार को सुबह 10 से 12ः30 बजे तक ऑनलाइन पेपर देंगे। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 9ः15 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। आवश्यकता होने पर दूसरी पारी में पेपर 3 बजे से शाम 5ः30 बजे तक होगा।

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान में जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के परीक्षाकेंद्रों पर यह कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। कोटा से इस वर्ष 25 हजार से अधिक मेडिकल विद्यार्थी जिपमेर दे रहे हैं। जिसमें 60 प्रतिशत गर्ल्स होंगी। कोटा में सेंटर नहीं होने से शनिवार को परीक्षार्थी बाहरी केंद्रों पर रवाना होंगे।

गत वर्ष जिपमेर,2017 में 1,49,369 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 57,192 क्वालिफाई घोषित किए गए थे। जिपमेर में परीक्षार्थियों  की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी।

पहली बार नेगेटिव मार्किंग

जिपमेर में इस वर्ष से नेगेटिव मार्किंग भी लागू की गई है। 200 प्रश्नों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से 60-60 प्रश्न, लॉजिक्स व क्वांटिटेटिव रीजनिंग से 10 एवं इंग्लिश कम्प्रिहेंशन से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा तथा गलत आंसर होने पर -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
यह पेपर केवल इंग्लिश में होने से हिंदी माध्यम वाले अधिकांश विद्यार्थी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 50 परसेंटाइल एवं एससी, एसटी व ओबीसी के लिए 40 परसेंटाइल होगी।

‘आंसर-की’ जारी नहीं होगी

जिपमेर द्वारा 2013 से परीक्षा के बाद कोई अधिकृत आंसर की जारी नहीं की जाती है, इस वर्ष भी ऑनलाइन टेस्ट होने से इसकी ‘आंसर की’ जारी नहीं की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थी किसी ‘आंसर-की’ से भ्रमित न हों।

20 जून को रिजल्ट
20 जून को जिनमेर,2018 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके पश्चात् 27 जून से 4 चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। पहले राउंड की काउंसलिंग 27 से 29 जून तक होगी, दूसरी 25 जुलाई, तीसरी 20 अगस्त को एवं अंतिम काउंसलिंग 28 सितंबर को होगी।

(Visited 299 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!