Monday, 13 January, 2025

कारगिल युद्ध में वीर शहीदों के शौर्य पर एलन द्वारा परिजनों का सम्मान

  •  शौर्य वंदन : कारगिल विजय के 25वें वर्ष पर एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट द्वारा देश में चलाये जा रहे शौर्य वंदन कार्यक्रम से अभिभूत हुये शहीद परिवार

न्यूजवेव @जयपुर/कोटा 

कारगिल विजय के 25वें वर्ष के अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा देशभर में भव्य शौर्य वंदन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें जून माह में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से भारत की रक्षा के लिये अपनी जान देने वाले जाबांज सैनिकों के परिजनों को 11-11 हजार रू के चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इन कार्यक्रमों में शहीदों की वीरता की घटनायें सुनकर कोचिंग विद्यार्थियों की आंखें नम हो उठी। शौर्य वंदन की यह श्रंखला अन्य राज्यों में भी होगी। याद दिला दें कि प्रतिवर्ष 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।


एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि राजस्थान में 16 जून को शौर्य वंदन कार्यक्रम दीपस्मृति ऑडिटोरियम मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ब्रिगेडियर सचिन ठाकुर, वी.एस.एम कमांडर हेडक्वार्टर 322 इंफ्रेंट्री व परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र यादव ने करगिल युद्ध में शहीद 11 सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया। इनमें शहीद अमित भारद्वाज, शहीद आनन्द सिंह, शहीद बिरेन्द्र सिंह, शहीद हीरासिंह जाट, शहीद करण सिंह, शहीद मोहन कातहत, शहीद विक्रम सिंह, शहीद कालूराम जाखड़,शहीद नरेन्द्र कुमार, शहीद शीशराम और शहीद नेतराम के परिजन शामिल रहे।

परिजनों ने कहा कि 25 साल बाद वीर सपूतों की शहादत को नई पीढी के बीच याद करना उनके लिये अनमोल पल हैं।
सीकर में भावुक हुये शहीदों के परिजन


एलन सीकर द्वारा 15 जून को पीपराली रोड स्थित संस्कार कैंपस में शौर्य वंदन कार्यक्रम किया गया। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र यादव और निदेशक नवीन माहेश्वरी ने करगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया। इसमें सीकर, नागौर, चुरू, झूंझूनूं के शहीद बजरंगलाल नैन, शहीद बनवारी लाल, शहीद भंवरलाल, शहीद दयाचंद, शहीद हरफूल सिंह, शहीद जगमाल सिंह, शहीद खड़ग सिंह, शहीद महेन्द्र सिंह, शहीद मनीराम, शहीद नरेश कुमार, शहीद प्रभुराम, शहीद राजकुमार, शहीद राजकुमार, शहीद रामस्वरूप सिंह, शहीद रनवीर सिंह, शहीद सत्यवीर सिंह, शहीद शीषराम, शहीद सीसराम गिल, शहीद सीताराम, शहीद विजयपाल, शहीद विनोद कुमार, शहीद श्रीपाल सिंह के परिजनों का सम्मान किया।

नागपुर व अहमदाबाद में शहीदों को किया सैल्यूट


करगिल युद्ध में शहीद हुये महाराष्ट्र के वीर सैनिकों के परिजनों को नागपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। शहीदों की संघर्ष गाथा सुन माहौल भावपूर्ण हो उठा। उसके पश्चात् 8 जून को अहमदाबाद में शौर्य वंदन समारोह में गुजरात के अमर शहीदों के परिजनों को सम्मान से नवाजा गया। कारगिल युद्ध में गुजरात के पंचमहल के वीर शहीद हवलदार रूमलभाई रावजी भाई, विजयनगर साबरकांठा के वीर शहीद सिपाही शैलेष कावाजी निनामा, निमाली खेडा के वीर शहीद सिपाही दिनेश भाई मोहनभाई वाघेला, भिलोडा अरावली के वीर शहीद हवलदार कांति भाई कोटवाल, जामनगर के वीर शहीद गुन्नेर सिपाही, वीर सिपाही अशोक सिंह जडेजा, राजकोट के वीर शहीद लांस नायक महिपाल सिंह जडेजा के बलिदान पर उनके परिजनों को शौर्य सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी भारत माता की जय और वंदे मातरम का उदघोष करते रहे।

जम्मू की धरा पर गूंज उठा शहीदों का शौर्य

एलन द्वारा 15 जून को जम्मू के कनवेक्शन सेंटर गुलामी बाग, केनाल रोड पर करगिल विजय के 25वें वर्ष पर शौर्य वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करगिल युद्ध में जम्मू व आसपास के क्षेत्रों के 17 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। परिजनों को 11-11 हजार के चेक व सम्मान पत्र सौंपे गए। समरोह में शहीदों के परिजनों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान कई बार ऐसे क्षण भी आए जब हर किसी के आंख में आंसू आ गए। कार्यक्रम में जम्मू जिले के शहीद बहादुर सिंह, शहीद दलेर सिंह, शहीद देवराज, शहीद गुरदीप सिंह, शहीद मदनलाल, शहीद रमन कुमार, शहीद तारसेम लाल, शहीद उदयमान सिंह, कूपवाड़ा के शहीद दोस्त मोहम्मद खान, शहीद रविन्दर सिंह, डोडा के शहीद इस्तेयाक अहमद, शहीद करतार सिंह, कठुआ के शहीद लखवीर सिंह, शहीद राजिन्दर सिंह, शहीद सरतूल सिंह, पूंछ के शहीद मंजूर हुसैन, शहीद मोहम्मद इस्लाम के परिजनों का सम्मान किया गया।

(Visited 69 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!