Monday, 13 January, 2025

अपनी कमाई का 10वां हिस्सा दान देना पुण्यकार्य

नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर ने अब तक 3 लाख 18 हजार जरूरतमंदों के निशुल्क ऑपरेशन कराए। कोटा में हुए सम्मान समारोह में भामाशाहों को किया सम्मानित। 

न्यूजवेव, कोटा। नारायण सेवा संस्थान ने भामाशाह सम्मान समारोह में 780 समाजसेवियों एवं भामाशाहों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं श्रीनाथजी का दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। संस्थान द्वारा अब तक 3 लाख 18 हजार जरूरतमंदों के निशुल्क ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

संस्थान के संस्थापक श्री कैलाश मानव द्वारा प्रवचन, श्रीमद भागवत कथा, नानी बाई का मायरा, भक्तमाल कथा द्वारा देशभर में धर्म एवं सेवा कार्य किया जा रहा है। इससे हजारों दिव्यांगजनों की सेवा हो पा रही है। संस्थान द्वारा प्रतिदिन 100 निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं। ऑपरेशन के दौरान एवं बाद में दवाएं तथा परिजनों के रहने व खाने के सभी व्यवस्थाएं संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाती हैं।

प्रशांति विद्या मंदिर  में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान सेवा का पर्याय है। जहां लाखों लोगों के निःशुल्क आपरेशन कराए जा चुके हैं। समाज में गरीब की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं हो सकता है। हर व्यक्ति निर्धन, असहाय और पीडि़त की सेवा के लिए आगे आए। अपनी कमाई का 10वां हिस्सा दान देने को शास्त्र सम्मत माना गया है।

वर्ष में दो बार दिव्यांग विवाह सम्मेलन

उन्होंने कहा कि नारायण सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर से जो महान सेवा कार्य प्रशांत अग्रवाल और वन्दना अग्रवाल के निर्देशन में किया जा रहा है। संस्थान इन गरीब, दिव्यांगजनों को परिणय सूत्र में बांधकर इनके घर बसाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ऑपरेशन, दवा, कृत्रिम अंग वितरण का कार्य भी निशुल्क किया जाता है।

शाखा अध्यक्ष रवि झंवर ने कहा कि संस्थान द्वारा लाखों लोगों को निशुल्क राशन सामग्री दी जाती है। वहीं जन्मजात विकलांग बच्चों को आवासीय स्कूल में शिक्षा देने का कार्य संस्थान द्वारा समाजसेवियों के सहयोग किया जा रहा है।  वर्ष में दो बार दिव्यांग विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष रवि झंवर, महिला शाखा अध्यक्ष अंजू झंवर, शशि अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्राचार्या सावित्री विजय, मधुसूदन विजय, केन्द्रीय प्रतिनिधि जगदीश आकाश, जगदीश राजावत अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संचालन ओमपाल सीलन ने किया। इस अवसर पर टीम प्रभारी मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र सालवी, सुनील, दीपेश सेन, हितेश सेन,विकास दाधीच, दीपक सिंह दुलावत, सुनील सेन, महेश अहीर समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेे।

 

newswavekota@gmail.com

(Visited 373 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!