मदर टेरेसा निर्मल होम मे पिछले 15 वर्षों से 120 से अधिक विमंदितों के साथ दुख-दर्द बांट रहे थे
न्यूजवेव @कोटा
समाजसेवी सुनील दुबे उर्फ लाला (72) का रविवार सुबह निधन हो गया। वे मदर टेरेसा से प्रेरित होकर पिछले 15 वर्षों से स्टेशन क्षेत्र में माला रोड स्थित मदर टेरेसा निर्मल होम मे 24 घन्टे 120 से अधिक अनाथ दीन-दुखियों के साथ रहकर उनका दुख-दर्द बांट रहे थे।
समाजसेवी पीके आहूजा ने बताया कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रविवार सुबह संजय नगर स्थित मुक्तिधाम में पंडित अरविंद शर्मा द्वारा विधि-विधान से अंतिम संस्कार करवाया गया। इस अवसर पर परिजनों के साथ स्टेशन क्षेत्र से मंजू अरोडा, मनप्रीत कौर छाबडा, पुरूषोत्तम बच्चानी, दिव्या शर्मा सहित कई नागरिक मौजूद रहे।
नम आंखों से दी विदाई
दुबे के निधन की सूचना मिलते ही मदर टेरेसा निर्मल होम मे शोक की लहर छा गई। सिस्टर्स और 120 से अधिक दीन-दुखी असहाय पुरुषों व महिलाओं ने नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी। इस दौरान कई गुमसुम बैठे विमंदितों ने भोजन तक नहीं किया। दिवंगत दुबे मकर सक्रांति के बाद देहदान करना चाहते थे, लेकिन रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे यह इच्छा पूरी नही हो सकी।
मदर टेरेसा होम की सिस्टर ने बताया कि पिछले 4 दिन से उनकी तबियत अचानक गंभीर हो जाने पर चिकित्सकों ने कहा कि अब इनकी अंतिम सेवा कीजिये। वे पहले से ह्रदय रोग, लकवा व पाईल्स जैसी गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे थे। इंसानियत का धर्म निभाते हुए मदर टेरेसा होम की सिस्टर्स हर पल उनकी अंतिम सेवा व देखभाल करती रही। मदर टेरेसा होम, माला रोड में सोमवार शाम 4 बजे उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी।