Thursday, 12 December, 2024

बांग्लादेश का यात्री विमान काठमांडू में क्रैश

नेपाल के काठमांडू में बांग्लादेश एयरलाइन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हुआ है।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हताहतों की संख्या का अभी सटीक अनुमान नहीं है। नेपाल की लोकल मीडिया के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, कई लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।

विमान का मलबा पूरी तरह बिखर गया है। एयरपोर्ट पर फिलहाल आवाजाही बंद कर दी गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें रनवे पर प्लेन से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 67 लोगों के सवार थे।

काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा जिस दौरान ये हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, दुर्घटना दोपहर करीब 2:20 बजे की है।

(Visited 167 times, 1 visits today)

Check Also

सबके राम: मुस्लिम भी कर रहे हैं उत्सव की तैयारी

राम मंदिर : 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा न्यूजवेव @जयपुर राममंदिर में प्राण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!