Wednesday, 16 April, 2025

भारत रत्न अटलजी की अस्थियां चंबल में विसर्जित

  • अस्थि कलश यात्रा में गूंज उठा अटल जयघोष
  • शहरवासियों ने कोटा से उनके लगाव को याद किया 

न्यूजवेव कोटा
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए गुरूवार को शहरवासी उमड़ पड़े। अस्थि कलश या़त्रा के मार्ग में नतमस्तक होकर जनता ने भावांजलि दी।


भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भजन लाल को सौपा।
अस्थि कलश जयपुर से कोटा पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, धार्मिक, शैक्षणिक संगठनों, भाजपा कार्यकर्ता व जनता ने अटलजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बूंदी रोड़ के बड़गांव चौराहे पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कलश थामा, उनके साथ लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत, यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता, महापौर महेश विजय, शहर जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार सहित कई पदाधिकारी अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए।
अटलजी ने मूल्य आधारित राजनीति की


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि कवि हृदय अटलजी ने देश को हर क्षेत्र में नई उंचाइयां दी। आमजन को देशहित से जोड़ा। उन्होंने सबको साथ लेकर हमेशा मूल्य आधारित राजनीति की। उनका राजस्थान में कोटा से विशेष लगाव रहा क्योकि कोटा भाजपा का गढ़ रहा है।
अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व हमेशा अटल रहा और रहेगा। देश में राजधर्म का पालन करने वाला ऐसा राजनेता कोई नहीं हुआ। कोटा से जुडे उनके यादगार पल हमेशा जीवंत रहेंगे। उनके जीवन में अनमोल खजाने से जितनी सीख ली जाए कम है।

(Visited 143 times, 1 visits today)

Check Also

नगवा की माटी जो लालों के खून से इतिहास लिखती है

अमर शहीद मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस 8 अप्रैल: एक नेत्र चिकित्सक की नजर से …

error: Content is protected !!