Monday, 13 January, 2025

फिटनेस अवेयरनेस के लिए साइकिलोट्रॉट्स का साहसिक कारवां

न्यूजवेव कोटा

साइकिलोट्रॉट्स ने रैली कॉमर्स कॉलेज से श्रीनाथपुरम स्टेडियम तक एक साइकिल रैली आयोजित की, जिसमें 50 से अधिक साइकिलिस्ट ने भाग लिया। अप्रेल, मई व जून माह के साइकिलोट्रॉट्स मासिक चैलेंज के विजेताओं को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सम्मानित किया गया।

अप्रैल मासिक चैलेंज के विजेता पुरुष वर्ग में पंकज शर्मा साइकिलिंग 937 किमी व महिला वर्ग में अश्विन मक्कड़़ ने साइकिलिंग 522 किमी की।
मई के चैलेंज विजेताओं में साइकिलिंग पुरुष वर्ग में रितेश जैन साइकिलिंग में 1323 किमी व महिला वर्ग में लता सहाय भटनागर ने साइकिं्लग में 255 किमी को सम्मान सेे नवाजा।

जून माह चैलेंज में साइकिलिंग पुरुष वर्ग में डॉ. गिरीश शर्मा साइकिं्लग 1302 किमी, महिला वर्ग में सुनीता सोनी साइकिलिंग 596 किमी, जून चैलेंज में रनिंग पुरुष वर्ग में विनीत पांडेय 405 किमी, महिला वर्ग में डॉ.अर्चना मित्तल रनिंग 140 किमी, 12 वर्षीय अमेय दत्त शर्मा रनिंग 125 किमी कर जूनियर वर्ग में विजेता बने।
एक समारोह में ग्रुप मेम्बर्स डॉ. अशोक मूंदड़ा, डॉ. भरत सिंह शेखावत और डॉ. राकेश शर्मा ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, मेडल और डिस्काउंट कूपन देकर सम्मानित किया।

याद दिला दें कि साइकिलोट्रॉट्स 7 वर्षो से कोटा के नागरिकों में फिटनेस के प्रति अवेयरनेस लाने की मुहिम चला रहा है। प्रतिस्पर्धा आगे बढने की ललक पैदा करती है। साइकिलोट्रॉट्स द्वारा कोटा में हर माह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है। जिसमे साइकिलिंग, रनिंग और स्विमिंग शामिल है। जो व्यक्ति एक माह में सबसे अधिक साइकिल चलाये या रनिंग करे अथवा स्विमिंग करे, उसे पुरूस्कार के रूप में मेडल,सर्टिफिकेट व डिस्काउंट कूपन दिए जाते है।

(Visited 208 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!