Thursday, 5 December, 2024

रक्तदान और खेलकूद के साथ सीए करेंगे डायरेक्ट टैक्स पर मंथन

सीए-डे वीक – 26 जून को मदर टेरेसा निर्मल होम में फल एवं भोजन वितरण से होगा सीए वीक का आगाज

न्यूजवेव @ कोटा

एजुेकशन सिटी में सीए सदस्य एवं सीए स्टूडेंट्स इस वर्ष सीए-डे को उत्साह और उमंग के साथ मनाएंगे। कोटा सीए ब्रांच के सदस्य एवं सीए स्टूडेंट्स स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में पौधारोपण कर ग्रीन कोटा-क्लीन कोटा का संदेश देंगे।

सीए कोटा ब्रांच के अध्यक्ष सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि 26 जून को मदर टेरेसा निर्मल होम, माला रोड़ पर फल एवं खाद्य सामग्री वितरित कर सीए सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक सीए नीतू खंडेलवाल ने बताया कि 26 जून को शाम 3 से 6 बजे कोटा सीए ब्रांच ऑफिस में महिला सशक्तिकरण पर सेमीनार होगी, जिसमें मुख्य वक्ता सीए कनिका जैन रहेगी।

कार्यक्रम समन्वयक सीए जम्बू अग्रवाल व सीए कौशल सोनी ने बताया कि 27 जून को नयापुरा स्थित जेके बैडमिंटन हॉल में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक इंडोर गेम्स होंगे, जिसमें सभी सीए सदस्य गेम्स का लुत्फ उठाएंगे। इंडोर गेम्स में सीए सदस्य बैडमिंटन, कैरम,चौस, टेबल टेनिस आदि में भाग लेंगे।

कार्यक्रम समन्वयक सीए महेश मित्तल व सीए सुरेश मंगल ने बताया कि 28 जून को प्रातः 7.30 बजे बल्लभबाड़ी स्थित गुरू गोविन्द सिंह पार्क में सीए सदस्य पौधारोपण करेंगे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद बृजेश शर्मा नीटू होंगे।

कार्यक्रम समन्वयक सीए निखिल जैन, सीए सिद्धार्थ मित्तल, सीए अमित ने बताया कि 28 व 29 जून को शाम 5.30 बजे से नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब गार्डन में दो दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीए सदस्यों की आठ टीमें बनाई गई हैं।

30 जून को डायरेक्ट टैक्स पर सेमिनार

कार्यक्रम समन्वयक सीए अनीश माहेश्वरी, सीए पुलकित बाजारी ने बताया कि सीए डे वीक के अन्तर्गत 30 जून को सुबह 9.30 बजे से रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेन्टर में डायरेक्ट टैक्स पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमीनार में सीए नमन श्रीमाल आईटीआरएस में हुए महत्वपूर्ण बदलावों से सीए सदस्यों को अवगत कराएंगे। वहीं सीए राजीव सोगानी इनकम टैक्स एक्ट 1961 के असेसमेंट की जानकारी देंगे। े मुख्य अतिथि सेन्ट्रल काउंसिल सदस्य सीए प्रकाश शर्मा होंगे।

कार्यक्रम समन्वयक सीए पंकज दाधीच, सीए विपुल अग्रवाल व सीए निमिषा मेघवानी ने बताया कि एक जुलाई को सभी सीए एवं सीए स्टूडेंट सीए डे को नई धानमंडी स्थित कोटा ब्रांच में सुबह 8 बजे झंडारोहण के साथ सीए डे मनाएंगे। सुबह 9 बजे कोटा ब्रांच परिसर में रक्तदान शिविर होगा, जिसमें सीए सदस्य व सीए स्टूडेंट बढ चढकर रक्तदान करेंगे।

कार्यक्रम समन्वयक सीए महेश गुप्ता, सीए ललित माहेश्वरी, सीए संदीप बाकलीवाल ने बताया कि सीए डे के अवसर पर इंदिरा विहार स्थित एलेन के समर्थ सद्भाव परिसर में एक जुलाई को शाम 7 बजे सीए डे सेलिब्रेशन का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलन करिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी होंगे। कार्यक्रम में कोटा समेत हाड़ौती के 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सीए सदस्यों को सम्मानित करने के साथ सीए डे वीक के विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

सीए आशीष व्यास, सीए दिनेश जैन, सीए प्रमोद लाहौटी ने बताया कि सीए डे वीक के तहत 2जुलाई को डीसीएम रोड़ स्थित आहलुवालिया मॉल में सीए सदस्यों का संजू फिल्म दिखाकर मनोरंजन किया जाएगा। इस दौरान कोटा ब्रांच के चौयरमेन सीए कुमार विकास जैन, उपाध्यक्ष सीए पंकज दाधीच, सचिव सीए नीतू खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सीए योगेश चांडक, सीपीई चौयरमेन सीए आशीष कुमार व्यास ने सीए डे वीक पोस्टर का विमोचन किया।

(Visited 206 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में 15-16 फरवरी को होगी इंटरनेशनल वॉक-ओ-रन 2025

-रजिस्ट्रेशन शुरू,25 लाख के अवार्ड दिए जाएंगे -अगले तीन माह होंगे कई आयोजन, हाफ मैराथन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!