Monday, 28 April, 2025

महाअष्टमी पर्व पर श्री फलौदी माताजी महाराज की चुनरी यात्रा में उमडे श्रद्धालु

खैराबाद के मंदिर परिसर में जिला कलक्टर झालावाड ने की महाआरती
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी

अ.भा.मेडतवाल (वैश्य) समाज की महिला मंडल खैराबाद व रामगंजमंडी द्वारा शनिवार को अष्टमी पर्व पर श्री फलौदी माताजी की भव्य चुनरी यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें सैकडों महिलायें लाल रंग की चुनरी पहनकर शामिल हुई।


महिला मंडल की श्रीमती राधा गुप्ता, जुल्मी, सुनीता भंडारी, खैराबाद, भावना चौधरी, विनिता चौधरी व मंगलेश गुप्ता ने बताया कि तीर्थनगरी खैराबादधाम में श्री फलौदी सेवा सदन से मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया और माताजी का जयकारों के साथ सामूहिक गुणगान किया। अष्टमी पर्व पर मंदिर में विशेष सजावट की गई।


मंदिर परिसर में शाम 4 बजे से गर्भगृह से बाहर माताजी के विग्रह को सिंहासन पर विराजित किया, जहां मुख्य अतिथि झालावाड के जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने महाआरती में भाग लिया। सद्गुरू फाउंडेशन आनंदपुर के झालावाड जिला सचिव मनोज शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक भी आरती में शामिल हुये। मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न शहरों व कस्बों से सैकडों भक्त माताजी के दर्शन व पूजा अर्चना करने पहुंचे। अंत में माताजी की महाप्रसादी का वितरण हुआ।
दरीखाना में झालावाड़ जिला कलक्टर का स्वागत

मंदिर व्यवस्था संयोजक मोहन लाल चौधरी ने बताया कि अष्टमी पर्व पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर झालावाड अजयसिंह राठौड का दरीखाना खैराबाद में समाज द्वारा साफा, श्रीफल व उपर्णा पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया एवं मां फलौदी की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम घाटिया, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद दलाल, मेडतवाल समाज रामगंजमंडी के अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पनवाड, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, मूलचंद गुप्ता एवं महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता गुप्ता, जया गुप्ता एवं मंजू किशोर गुप्ता सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।


नवरात्र पर्व व्यवस्था समिति के प्रभारी बालमुकुंद थानेदार, पुरूषोत्तम चौधरी व दिलीप गुप्ता जुल्मी वाले ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन चल रहे कन्याभोज कार्यक्रम का रविवार को रामनवमी पर समापन होगा। यहां चल रहे हवन की पूर्णाहूति भी सम्पन्न होगी। चैत्र नवरात्र में इस पौराणिक सिद्धपीठ में 9 दिन तक 15 हजार से अधिक बच्चों का सामूहिक कन्याभोज धार्मिक आस्था, एकता व सद्भाव की अनूठी मिसाल है।

(Visited 153 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में वाहन सेवाओं की सूचना अब SMS पर

न्यूजवेव @ जयपुर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त वाहन स्वामियों हेतु वाहन सॉफ्टवेयर पर …

error: Content is protected !!