सिख समाज की मानव सेवा हेतु बड़ी पहल, हर वर्ग के रोगी को मिलेगा मुफ्त डायलेसिस उपचार
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
देश के सभी किडनी रोगियों के लिये अच्छी खबर। अपने शहर के निजी अस्पतालों में महंगी दरों पर डायलेसिस करवाने वाले रोगी गुरू हरकिशन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च, दक्षिण दिल्ली में बिल्कुल निशुल्क डायलेसिस उपचार ले सकते हैं। इसे मई,2021 से चालू कर दिया गया था।
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरूद्वारा बाला साहिब कॉम्पलेक्स, रिंग रोड, सराय कालेखां, दक्षिण दिल्ली में देश का सबसे बड़ा डायलेसिस सेंटर चालू कर दिया है। जिसमंे सभी वर्गों के किडनी रोगियांे का इलाज, दवा, देखभाल आदि सब कुछ पूरी तरह निशुल्क है। रोगियों की सुविधा के लिये 50 इलेक्ट्रिक चेयर भी उपलब्ध हैं। यहां कोई बिलिंग या केश काउंटर भी नहीं बनाया गया है।
इस सेंटर में किडनी रोगियों को वर्ल्डक्लास सुविधायें दी जा रही हैं। 100 बेड पर एक साथ 101 मरीजों की डायलेसिस हो सकती है। कमेटी की योजना है कि यहां अगले एक साल में 1000 बेड कर दिये जायेंगे। वर्तमान में देशभर से सैंकडों किडनी रोगी यहां निशुल्क इलाज के लिये पहुंच रहे हैं।
डीएसजीएमसी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह ने बताया कि हम अगले चरण में इसे विश्व का सबसे बडा अत्याधुनिक व स्वच्छ किडनी डायलेसिस सेंटर बनाने पर कार्य कर रहे है। वर्तमान में यहां 24 घंटे में 500 से ज्यादा मरीजों की डायलेसिस सभव है इसके लिये सारी आधुनिक मशीनें जर्मन से मंगाई गई है। सामान्यतः किडनी रोगी को हफ्ते में एक या दो बार डायलेसिस करवाना पडता है, जिस पर उनका बहुत अधिक पैसा खर्च होता है। लेकिन ऐसे रोगियों को अब इस अस्पताल में आने से बहुत राहत मिलेगी। पूछताछ के लिये अस्पताल के संपर्क नंबर- 011-30964032 व 30944043 हैं।