Monday, 13 January, 2025

श्री मोहन चौधरी रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र के लिये कॉंग्रेस के एलडीएम पर्यवेक्षक नियुक्त

न्यूजवेव @ नईदिल्ली।

ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमेटी, नईदिल्ली के अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमेन श्री राजेश लिलोठिया द्वारा प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा व एलडीएम के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के.राजु के परामर्श पर हाड़ौती से कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोहनलाल चौधरी, खैराबाद को राजस्थान के रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (LDM) के पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है।

उल्लेखनीय है कि एलडीएम के राजस्थान में राष्ट्रीय समन्वयक डॉ शंकर यादव एवं राष्ट्रीय सह-समन्वयक राजकुमार जैन पिछले दिनों श्री फलौदी माता जी मन्दिर, खैराबाद में दर्शन करने पधारे थे।
याद दिला दें कि रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र राजस्थान में आरक्षित सीट होने से संगठन में यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राजस्थान में इस वर्ष आमचुनाव से पूर्व वरिष्ठ एवं सक्रिय नेताओ को संगठन में अहम जिम्मेदारियां दी जा रही है।
*पार्टी नेतृत्व का जताया आभार-
रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के पर्यवेक्षक श्री मोहनलाल चौधरी ने यह दायित्व सौंपने पर कॉंग्रेस आलाकमान, एलडीएम के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के राजू, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष श्री जीएस डोटासरा एवं राजस्थान में एलडीएम चेयरमैन डॉ शंकर यादव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि माँ फलौदी के आशीर्वाद से वे पार्षद श्री बालमुकुंद गुप्ता थानेदार के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएंगे।
मेड़तवाल वैश्य समाज ने दी बधाई-


अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज मे श्री फलौदी माता मन्दिर व्यवस्था संयोजक एवं द्वादशवर्षीय मेला संयोजक श्री मोहनलाल चौधरी समर्पित भाव से दिन- रात कड़ी मेहनत करके खैराबाद के सभी सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करते आ रहे हैं। मां फलौदी की कृपा से आप प्रदेश की सक्रिय राजनीति में भी समूचे विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक के रूप में अपनी प्रभावी नेतृत्व क्षमता से मेड़तवाल समाज का नाम तरह रोशन करते रहें। आपके सेवाकार्यो एवं कार्यशैली पर हम सभी समाजबन्धुओं को गर्व है।
अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ श्री मोहनदास करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णुप्रसाद करोडिया मंडावर, कोषाध्यक्ष श्री कैलाश चंद गुप्ता दलाल, पूर्व महामंत्री श्री गोपाल चंद गुप्ता, श्री भंवरलाल सिंगी सहित सभी केन्दीय पदाधिकारियों व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री मोहनलाल चौधरी की कॉंग्रेस आलाकमान द्वारा पर्यवेक्षक पद पर उनकी नियुक्ति करने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समूचे रामगंजमण्डी क्षेत्र में श्री मोहनलाल चौधरी के सेवाकार्यों से आम नागरिक व ग्रामीण जनता बहुत प्रभावित हैं। उनकी नियुक्ति से खैराबाद कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी समुदायों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।

(Visited 83 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!