Monday, 13 January, 2025

आईएसटीडी कोटा चेप्टर ने दिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

न्यूजवेव @ कोटा

आईएसटीडी कोटा चेप्टर की एनुअल मीट में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ आजीवन सदस्य वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल अग्रवाल एवं दौलत जोतवानी को दिया गया। उन्हें उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रवक्ता यज्ञदत्त हाडा ने बताया कि चेयरपर्सन अनीता चौहान ने प्रतिवेदन एवं ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर नेशनल काउंसिल के सदस्य केएम टंडन, नवीन अग्रवाल एवं रोहिणी कोली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्रीराम रेयंस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं आईएसटीडी के वरिष्ठ सदस्य वी.के. जेटली ने कहा कि आजकल बच्चों में संस्कारों की कमी होती जा रही है। उन्हें आईएसटीडी के ट्रेेंिनंग प्रोग्राम से अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित करना होगा।

संस्था सचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक सभा में डॉ. केके कंजोलिया, कर्नल पीयूष अग्रवाल, एनके गुप्ता, उपाध्यक्ष भार्गव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन मोनिका दुबे ने किया।

(Visited 365 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!