Tuesday, 6 May, 2025

रेज़ोनेंस जेईई-मेन एवं प्री-मेडिकल ने मनाया विक्ट्री उत्सव

न्यूजवेव@ कोटा
रेज़ोनेन्स जेईई-मेन एवं प्री-मेडिकल डिविजन द्वारा जेईई-मेन, नीट एवं एम्स, 2019 में चयनित विद्यार्थियों को विक्ट्री समारोह में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के.वर्मा ने बताया कि इस वर्ष रेज़ोनेन्स कोटा से नीट-2019 में 3829 विद्यार्थी एवं जेईई-मेन डिवीजन से 3097 विद्यार्थी चयनित हुये हैं।

खास बात यह कि जेईई-मेन के चयनित 3097 विद्यार्थियों में से 1466 विद्यार्थी (47.33 प्रतिशत) जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित हुये हैं। संस्थान से जेईई-मेन में कुल 29,776 स्टूडेंट सफल रहे, जिसमें 21,585 क्लासरूम प्रोग्राम से तथा 7918 डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से हैं।
रेज़ोनेंस प्री-मेडिकल डिवीजन से नीट-2019 में 3829 विद्यार्थी क्वालिफाई घोषित किये गये। जिसमें 2298 क्लासरूम प्रोग्राम तथा 1531 डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से हैं। इसी तरह, एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में कुल 32 विद्यार्थी चयनित हुये हैं, जिनमें 25 क्लासरूम प्रोग्राम से हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज कोटा के पूर्व पिं्रसीपल व सीनियर प्रोफेसर डॉ.गिरीश वर्मा, विशिष्ट अतिथि रेज़ोनंेस के पूर्व छात्र व आईआईटी, कानपुर से एमटेक स्टूडेंट सत्यम कुमार थे। सत्यम ने वर्ष 2013 में 13 वर्ष की उम्र में एआईआर-679 से सफल होकर सबसे कम उम्र में आईआईटी मंे पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया था। रेज़ोनंेस के संरक्षक चन्दा लाल वर्मा ने अध्यक्षता की। समारोह में प्रबंध निदेशक आर.के.वर्मा, कार्यकारी अधिकारी मनोज शर्मा, एचओडी व सभी फैकल्टी मौजूद रहे।

भावी डॉक्टर्स को मिला सम्मान

अतिथियों ने नीट-2019 में शीर्ष रैंक से चयनित विद्यार्थियों को घड़ी, कोट, स्मृति चिन्ह एवं स्टेथोस्कॉप देकर सम्मानित किया। एम्स में एआईआर-84 व नीट में रैंक-350 हासिल करने वाली क्लासरूम स्टूडेंट लीना 51 हजार रू, एम्स में ओबीसी रैंक-75 पर सफल रहे हर्ष लेगा को 21 हजार रू. तथा नीट में रैंक-730 पर चयनित अभिषेक साढू को 15000 रू. पुरस्कार देकर नवाजा गया। क्लासरूम विद्यार्थी राधिका गुप्ता रैंक-836, अभिषेक मिश्रा रैंक-883, हिन्दी माध्यम से रामू लोधी रैंक-4286, सुमन्त सिंह एससी वर्ग रैंक-270 एवं प्रिया मीणा को एसटी वर्ग में रैंक-187 अर्जित करने पर 11-11 हजार रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जेईई-मेन में भी सफलता की गूंज

रेज़ोनेंस जेईई-मेन डिविजन से चयनित सभी विद्यार्थियों को घड़ी, टी-शर्ट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जेईई-मेन में क्लासरूम विद्यार्थियों संस्कार जैन रैंक-2475, दिव्यतेज सिंह को रैंक-4220, अमित कुमार को रैंक-4272 एवं मालवी हर्ष प्रकाश रैंक-4994 को 11-11 हजार रूपये से सम्मानित किया गया। छात्र नरेन्द्र यादव रैंक-5222, अभिषेक रैंक-7793 एवं रिषभ पांडे को रैंक-8377 अर्जित करने पर 7500 रू. नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विशेष उपलब्धि अवार्ड के रूप में जेईई-एडवांस्ड में नरेन्द्र यादव को रैंक-3786, राहुल मीणा को एसटी वर्ग में रैंक-43, एवं जेईई-मेन व एडवांस्ड में ईडब्ल्यूएस-पीडी वर्ग में रैंक-3 अर्जित करने पर 11-11 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

मैनेजर विकास कौशिक एवं वरूण जैन ने प्री-मेडिकल व जेईई-मेन परीक्षाओं में इस वर्ष चयन पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कॉमर्स एवं लॉ प्रोग्राम डिवीजन के छात्र शादाब हुसेन ने सी.ए. फाइनल में एआईआर-1 प्राप्त की। इसी तरह, यू.पी.एस.सी. परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहे भी कनिष्क कटारिया रेजोनेंस के क्लासरूम छात्र हैं। इस वर्ष एनटीएसई के स्टेज-1 में रेज़ोनेंस पी.सी.सी.पी. डिवीजन के विद्यार्थी राजस्थान, उड़ीसा एवं कर्नाटक में स्टेट टॉपर रहे। गत 10 वर्षों में रेजोनंेस के 8 विद्यार्थियों ने एन.टी.एस.ई. में राजस्थान स्टेट रैंक-1 प्राप्त की है।

(Visited 424 times, 1 visits today)

Check Also

Quantum Technology: Well-Prepared for the Quantum Era

Celebrating World Quantum Day at DTU Delhi By Dr Kumar Gautam Founder and Director QRACE …

error: Content is protected !!