न्यूजवेव@ कोटा
‘हम करते है उनको सैल्यूट जो रखते है देश का ख्याल‘ देशभक्ति की इस भावना के साथ मोशन एजुकेशन संस्थान ने भारतीय थलसेना, नौसेवा व वायुसेवा एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है।

मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने स्कॉलरशिप पोस्टर का विमोचन करते हुये कहा कि सुरक्षाकर्मियों के बच्चो को क्लासरूम कोचिंग प्रोग्राम में 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों के सभी बच्चो के कोटा आकर कोचिंग लेने के लिये रियायती दरों पर आवास दिलवाने के लिये संस्थान की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा।
News Wave Waves of News



