Friday, 29 March, 2024

सैन्यकर्मियों के बच्चों को कोचिंग में 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप

न्यूजवेव@ कोटा
‘हम करते है उनको सैल्यूट जो रखते है देश का ख्याल‘ देशभक्ति की इस भावना के साथ मोशन एजुकेशन संस्थान ने भारतीय थलसेना, नौसेवा व वायुसेवा एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है।


मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय ने स्कॉलरशिप पोस्टर का विमोचन करते हुये कहा कि सुरक्षाकर्मियों के बच्चो को क्लासरूम कोचिंग प्रोग्राम में 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों के सभी बच्चो के कोटा आकर कोचिंग लेने के लिये रियायती दरों पर आवास दिलवाने के लिये संस्थान की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा।

(Visited 242 times, 1 visits today)

Check Also

एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 व 31 मार्च को

कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 27 मार्च से न्यूजवेव …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: