Sunday, 3 August, 2025

कोटा में नये एयरपोर्ट के लिये ओएलएस सर्वे 19 को

एयरपोर्ट अथॉरिटी के टीम सदस्य कोटा पहुंचेंगे
न्यूजवेव कोटा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इडिया का दो सदस्यीय दल ऑब्सट्रेक्शन लिमिटेशन सर्वे (ओएलएस) के लिए 19 नवम्बर को कोटा पहुचेगे। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि ओएलएस सर्वे के लिए सर्वे दल द्वारा प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के स्थान से 15 से 20 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्वे कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वे दल के सहयोग के लिए उप सचिव नगर विकास न्यास अम्बालाल मीणा एवं तहसीलदार लाड़पुरा गजेन्द्रसिंह को नियुक्त किया गया है। सर्वे टीम में एसएस शेहरावत एवं दिनेश संल्वा को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नियुक्त किया गया है। यह टीम 7 दिनों में सर्वे कार्य पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद कोटा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के स्थान चयन व अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।
याद दिला दें कि लोकसभा अध्यक्ष व कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला की पहल पर कोटा में नया एयरपोर्ट खोलने के लिये सर्वे सहित अन्य तकनीकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कुछ माह पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी का उच्चस्तरीय दल प्रस्तावित भूमि का अवलोकन कर चुका है। नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल भी कोटा में नया एयरपोर्ट खोलने के लिये राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन का आश्वासन पहले ही दे चुके हैं।

(Visited 425 times, 1 visits today)

Check Also

कैंसर रोगियों के लिये संजीवनी बना 8 जड़ी-बूटियों से तैयार कर्कटोल कैप्सूल

– मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में कर्कटोल-एस कैप्सूल की पहले फेज की क्लिनिकल ट्रायल …

error: Content is protected !!