Thursday, 13 February, 2025

कोटा से हवाईसेवा जल्द चालू होगी

केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ने लोकसभा में की घोषणा
न्यूजवेव नईदिल्ली
लोकसभा में शुक्रवार को एयरपोर्ट इकोनॉमिक अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संशोधन बिल-2019 पर चर्चा में बोलते हुये केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राजस्थान के कोटा में हवाइसेवा चालू करवाने को लेकर कई संसद सदस्यों ने ध्यान आकर्षित किया है। मंत्रालय द्वारा कोटा में हवाईसेवा जल्दी चालू करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। हमारा प्रयास होगा कि जल्द ही कोटा में विमान सेवा प्रारंभ कर दी जाये। केंद्रीय मंत्री के जवाब पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुस्कराते हुये खुशी जताई। इस घोषणा पर सदन में संसद सदस्यों ने मेज थपथपाकर अपना समर्थन जताया।

याद दिला दें कि पिछले माह कोटा प्रवास पर आये कोटा-बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू करवाने के लिये अगस्त माह में सर्वे करवाने का भरोसा दिलाया था। इसी समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि कोटा शहर की एक ही मांग है, यहां से हवाईसेवा प्रारंभ हो। वे राज्य सरकार की ओर से नये एयरपोर्ट के लिये जमीन दिलवाने की घोषणा करते हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अपील की थी कि हाड़ौती में कोटा एयरपोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही है। हम दलगत राजनीति से उपर उठकर कोटा शहर को यह सौगात दें जिससे यहां के विकास को नई गति मिलेगी।

(Visited 712 times, 1 visits today)

Check Also

अभिनेता सोनू सूद की हाई वोल्टेज फिल्म ‘फतेह’ देशभर में रिलीज

झालावाड जिले के रायपुर निवासी शुभम व निखिल गुप्ता की स्टार्टअप कंपनी संभाल रही सोशल …

error: Content is protected !!