Friday, 21 November, 2025

सुरक्षित बचपन के लिए कोटा में ‘स्पर्श’ अभियान

अभिनव पहल :25 हजार विद्यार्थियों को यौन अपराधों से बचाव की ट्रेनिंग दी।

नवज्वेव@ कोटा

राज्य में बढ़ते बाल यौन अपराध रोकने के लिए चलाई जा रही अभिनव पहल *स्पर्श* से गत तीन माह में लगभग 1 लाख स्कूल विद्यार्थियों को प्रशिक्षित व जागरूक किया गया है।

शुक्रवार को कोटा पहुंचे राज्य के श्रम, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वरिष्ठ आईएएस नवीन जैन ने बताया कि *स्पर्श* नि:शुल्क जागरूकता अभियान है। शुक्रवार को कोटा के 52 सरकारी व सीबीएसई स्कूलों में ‘गुड टच एंड बेड टच’ थीम पर 100 विशेष सत्र आयोजित किये गए, जिसमें कक्षा 1 से 8वीं के 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। इनमे विद्यार्थियों को यह ट्रेनिंग दी गई की उन्हें किसे बताना है, किसे नही बताना है। इस अभियान को जयपुर से प्रारम्भ किया गया है।

*कोटा जिले में बनाये 450 वालियंटर्स*


उन्होंने बताया कि कोटा जिले में 450 वालियंटर्स तैयार किये गए हैं। शुक्रवार को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 300 बीटेक विद्यार्थियों तथा रोटरी क्लब में 100 सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई। ये वालिंटियर्स स्कूलों में जाकर रोल मॉडल, प्रजेंटेशन व कॉमिक बुक्स के द्वारा यौन अपराधों के खिलाफ जागरूकता पैदा करेंगे। यह मिशन प्रत्येक तीन माह बाद स्कूलों में फिर से आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आईएएस नवीन जैन राज्य में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये ‘बेटियां अनमोल है’ अभियान से जागरूकता पैदा कर चुके हैं।

(Visited 547 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!