Monday, 13 January, 2025

आरटीयू कोटा के कुलपति डॉ.गुप्ता 5 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी ने की त्वरित कार्रवाई, निजी विश्वविद्यालय में सीटें बढाने का लालच देकर घूस मांगी थी
न्यूजवेव @ जयपुर/कोटा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को राजस्थान तकनीकी विवि के कुलपति डॉ.रामअवतार गुप्ता को एक निजी विश्वविद्यालय के संचालक से 5 लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डॉ. गुप्ता जुलाई, 2019 में आरटीयू कोटा में तीन वर्ष के लिये कुलपति पद पर नियुक्त हुये थे। उनका कार्यकाल 2 माह बाद पूरा होने जा रहा था। उच्च स्तर पर रिश्वतखोरी की इस खबर से राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में खलबली मच गई।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की एसयू- द्वितीय इकाई को एसीबी की वाट्सअप हेल्पलाइन पर परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि मेरे निजी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की सीटें बढाने और सुविधायें उपलब्ध करवाने तथा लगातार परेशान नहीं करने की एवज में कुलपति डॉ. रामअवतार गुप्ता ने 10 लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।
गेस्ट हाउस से 21 लाख की बरामदगी


शिकायत मिलने पर एसीबी- द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और टीम ने एमएनआईटी, जयपुर कैम्पस में बने गेस्ट हाउस में ट्रेप कार्यवाही करते हुये कुलपति डॉ. रामअवतार गुप्ता को 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में 21 लाख की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई। याद रहे कि, कुलपति डॉ. गुप्ता पिछले चार दिन से इसी गेस्ट हाउस में रह रहे थे।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी कुलपति के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा उक्त मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दें सूचना
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1064 एवं वाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 9413502634 पर 24 घंटे में कभी भी सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना योगदान दें। एसीबी राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के कार्मिकों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये अधिकृत है।

(Visited 483 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!