Sunday, 7 December, 2025

बीट द कोविड रनिंग चैलेंज वर्चुअल स्पर्धा 1 जून से

न्यूजवेव@कोटा

शहर के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को सैल्यूट करने तथा इम्यूनिटी बढाने के उद्देश्य से द फिटनेस स्क्वायर रनिंग क्लब के तत्वावधान में 1 जून से बीट द कोविड रनिंग चैलेंज वर्चुअल स्पर्धा आयोजित की जायेगी।
फिटनेस ट्रेनर व इवेंट डायरेक्टर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि शहरवासियों में ‘इम्यूनिटी बढाना है, कोरोना को हराना है’ जैसी जागरूकता पैदा करने के लिये विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। यह स्पर्धा तीन वर्गों 10 दिन, 15 दिन व 21 दिन के लिये होगी। जिसमें प्रतिभागी अपने घर या आसपास में 30 मिनट, 45 मिनट या 60 मिनट नियमित दौडेंगे। इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जायेगी। इसकी तैयारी के लिये प्रतिभागियों को इन दिनों निशुल्क ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग दी जा रही है।

रन फॉर कोरोना वारियर्स
चतुर्वेदी ने बताया कि रन फॉर कोरोना वारियर्स के प्रतिभागियों को टीशर्ट, ई-सर्टिफिकेट के साथ दो मैडल दिये जायेंगे। एक मेडल खुद के लिये तथा दूसरा अपने आसपास के कोराना वारियर्स को धन्यवाद देने के लिये होगा। टीशर्ट पर ध्येय वाक्य लिखा होगा- इम्यूनिटी को बढाना है, कोरोना को हराना है
उन्होंने बताया कि कोटा शहर में कई धावक अपने घरों पर ढाई घंटे में 21 किमी की दौड़ पूरी कर चुके हैं। इनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता जिंदल, कोटा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूचि साहू, अर्चना मूंदडा, सीए दीपांशी जैन, राखी शर्मा तथा गुंजन गांधी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोराना से बचाव के लिये कुछ देर नियमित दौडकर महिलायें अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कर सकती है। यह दौड़ लॉकडाउन एडवाइजरी का पालन करते हुये व्यक्तिगत स्तर पर पूरी की जायेगी। स्पर्धा के लिये प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

(Visited 209 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!