न्यूजवेव, कोटा
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा भर्ती बोर्ड (RSMSSB) ने सूचना सहायक (इन्फॉर्मेषन असिस्टेंट) के 1302 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी। इन पदों पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 6 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन के साथ निर्धारित फीस जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 450 रू., ओबीसी नॉन क्रीमी लेअर के लिए 350 रू, एससी, एसटी वर्ग के लिए 250 रू.है। यह फीस ईमित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र, डेबिट व क्रेेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा की जा सकती है।
उक्त पदो के लिए अभ्यर्थी कम्प्यूटर साइंस में बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, आईटी या कम्प्यूटर सांइस में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हों तथा हिंदी या इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट हो। उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष तक नियमानुसार छूट के अनुरूप हो। सूचना सहायक को 26,300 मासिक वेतन पर नियुक्ति मिलेगी।
सूचना सहायक पदों के लिए गैर अनूसूचित क्षेत्र में सामान्य वर्ग के 511, ओबीसी वर्ग के 215, एससी वर्ग के 164, एसटी वर्ग के 260 पद, अति पिछडा वर्ग के 10 तथा बारां जिले के सहरिया आदिम जाति के लिए 5 पद आरक्षित हैं। अनुसूचित क्षेत्र के 137 पदों में सामान्य वर्ग के 31, एससी के 7 तथा एसटी के 99 पद आरक्षित होंगे। आवेदक लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर चयनित किए जाएंगे।
वेबसाइट : www.rsmssb.rajasthan.gov.in