Thursday, 12 December, 2024
Photo : Rafiq pathan

गांधीसागर बांध के 3 गेट ख़ोले, जलस्तर 1310 फ़ीट पहुंचा

विशेष :  देश में दूसरे सबसे बडे़ बांध का जलस्तर 1310.28 फीट तक पहुंचा,भराव क्षमता-1312 फीट, हाड़ौती में अलर्ट जारी। 23 अगस्त,2013 को खोले गये थे सभी गेट।
न्यूजवेव कोटा
राजस्थान व मध्यप्रदेश दोनों राज्यों में लाखों किसानों को खुशहाली देने वाले ऎतिहासिक गांधी सागर बांध का जलस्तर वर्षाें बाद 1310.28 फीट तक पहुंच गया है। जिससे मंगलवार सुबह 5 बजे डेम के तीन गेट खोल दिये गए हैं।

मन्दसौर जिला कलक्टर मनोज पुष्प के अनुसार, इन दिनों आसपास के जिलों में तेज वर्षा होने से पानी की आवक जारी है। जिसे देखते गए डाउन स्ट्रीम में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की जा रही है। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी 58,095 क्यूसेक पानी छोड़ने की योजना है। मंगलवार को राणा प्रताप सागर व जवाहर सागर डेम से भी गेट खोलकर पानी को निकासी की जा रही है।

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में चंबल नदी पर 65 वर्ष पूर्व 7 मार्च, 1954 में गांधी सागर बांध का निर्माण किया गया था।  इसकी भराव क्षमता 1312 फीट है। देश में हीराकुंड बांध के बाद यह दूसरा सबसे बडा बांध है।

सिंचाई विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों राज्यों में इस मानसून में अतिवृष्टि होने से प्रमुख चार बांध लबालब भर गये हैं। सुरक्षा के कारणों से इस डेम के गेट खोलकर पानी छोडा जायेगा। जिससे चंबल नदी के निचले क्षेत्रों में बने तीन बांधों राणा प्रताप सागर डेम, जवाहर सागर डेम एवं कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। जिससे डाउन स्ट्रीम में स्थित आवासीय बस्तियों में पानी घुस सकता है। प्रशासन ने गांधी सागर के गेट खुलने पर लोगों को अलर्ट रहने तथा पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त,2013 में तीसरी बार गांधी सागर डेम के सभी गेट खोले गये थे। यह बांध 204 फीट (62.17 मीटर) उंचा है। इससे दोनों राज्यों में 22,584 वर्गकिमी कैचमेंट एरिया में सिंचाई की जाती है। इस बांध पर 115 मेगावाट का पन बिजलीघर (हाइडल पावर प्लांट) भी चालू है।
चंबल नदी के चारों बांध हुये लबालब
चंबल घाटी परियोजना के तहत चंबल नदी पर 1954 में गांधी सागर बांध का निर्माण होने के बाद 1970 में रावतभाटा में राणाप्रताप सागर बांध तथा 1972 में जवाहर सागर डेम बांध तथा 1960 में 104 किमी की दूरी पर कोटा शहर में कोटा बैराज की स्थापना की गई थी।

Kota barrage

कोटा बैराज की 2342 किमी लंबी दोनों मुख्य नहरों से दोनों राज्यों में 4.24 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई की जाती है। खास बात यह है कि इस बार चारों बांध लबालब भरे हुये हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

(Visited 1,756 times, 1 visits today)

Check Also

IIT, IIM की तर्ज पर देश में खुलेंगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (IIA)

मोहनलाल सुखाड़िया विवि एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन(IAA) की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 रिसर्च पेपर प्रस्तुत …

error: Content is protected !!