Wednesday, 11 December, 2024

कोटा-असारवा एक्सप्रेस आज से दौड़ने लगेगी

बडी सौगात- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
न्यूजवेव@ कोटा

कोटा और अहमदाबाद को जोड़ने वाली कोटा-असारवा एक्सप्रेस शुक्रवार 3 मार्च से दौड़ने लगेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार शाम कोटा जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद सीपी जोशी स्वयं इस ट्रेन से चित्तौड़गढ़ तक जाएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से हाड़ौती के रेल यात्रियों को यह बड़ी सौगात मिली है। कोटा से पहली बार बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर सिटी, डूंगरपुर के रास्ते अहमदाबाद के सैटेलाइट स्टेशन असारवा तक ट्रेन संचालन प्रारंभ हो रहा है। इस ट्रेन के चलने का सबसे अधिक लाभ कोटा सहित सम्पूर्ण हाड़ौती के लोगों को मिलेगा। उद्योग, व्यापार, नौकरी, शिक्षा, कृषि उत्पाद सहित अन्य क्षेत्रों के जुड़े लोगों को आसानी से इस ट्रेन में आरक्षण मिल सकेगा।
हफ्ते में दो दिन चलेगी
स्पीकर बिरला शुक्रवार शाम 6.45 बजे कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आयोजित कार्यक्रम में इस ट्रेन को रवाना करेंगे। गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा के बीच मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। कोटा से 6.45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे असारवा पहुंचगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 4 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 7 स्लीपर, 2 साधारण तथा एक कोच दिव्यांग व गार्ड का होगा।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
कोटा और असारवा के बीच बूंदी, मांडलगढ़, पारसोली, बस्सी बेरीसाल, चंदेरिया, कपासन, फतेहनगर, मावली जं, राणा प्रताप नगर, उदयपुर सिटी, जावद, जयसमंद रोड, डूंगरपुर, लुसाड़िया, रायगढ़ रोड, हिम्मतनगर, नंदोल दाहेगम और सरदारग्राम स्टेशन पर रूकेगी।
किराया भी अन्य गाड़ियों से कम
कोटा और अहमदाबाद के बीच करीब 15 गाड़ियां संचालित हैं। कोटा-असारवा ट्रेन का किराया सिर्फ दो ट्रेनों को छोड़ बाकी सब से कम है। जिन दो ट्रेनों का किराया कम है, उनमें एक पैसेंजर ट्रेन है। इस ट्रेन में कोटा से असारवा के बीच स्लीपर का किराया 335 रूपए, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का किराया 910 तथा द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया 1290 रूपए रहेगा।

(Visited 199 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में 15-16 फरवरी को होगी इंटरनेशनल वॉक-ओ-रन 2025

-रजिस्ट्रेशन शुरू,25 लाख के अवार्ड दिए जाएंगे -अगले तीन माह होंगे कई आयोजन, हाफ मैराथन …

error: Content is protected !!