न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE-2022) के रिजल्ट में रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रेजोनेंस के संस्थापक निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि रेजोनेंस के कक्षा-10 में अध्ययनरत मनिका गुप्ता ने टॉप-20 स्टूडेंट ऑफ राजस्थान बोर्ड कैटेगरी में रैंक-3 हासिल कर कैश रिवॉर्ड भी प्राप्त किया है।
सभी बोर्ड से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की सूची में मुदित जैन ने 11जी रैंक, निहार पटेल ने 13जी रैंक, परम कुमावत ने 15जी रैंक, दिया ने 18जी रैंक एवं वल्लभ शर्मा ने 18जी रैंक हासिल की। सभी बोर्ड से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की सूची में प्रीत कुमार ने रैंक 8जी, सौरुष मैती ने रैंक 18जी प्राप्त की। रेजोनेंस पीसीसीपी डिवीजन के प्रमुख नीलेश गुप्ता ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
STSE परीक्षा में रेजोनेंस विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
(Visited 310 times, 1 visits today)
News Wave Waves of News



