नवनीत कुमार गुप्ता
न्यूजवेव@ नईदिल्ली
मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न जिलों से एनसीआर नईदिल्ली में वर्षों से बसे अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज के नागरिकों ने इंद्रापुरम, गाजियाबाद में हर्षोउल्लास के साथ स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया।
समाजिक उल्लास के आयोजन का शुभारंभ मेड़तवाल (वैश्य) समाज की कुलदेवी मां फलौदी की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
मेड़तवाल बंधुओं के मिलन समारोह में कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। बच्चों के लिए बैलून प्रतियोगिता, चेयर रेस, पहेली बुझो तो जाने जैसी अनेक स्पधाओं में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
याददार रहा मिलन समारोह
समारोह में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत विभिन्न समाज बंधुओं ने अपने फील्ड के अनुभव सुनाते हुए युवाओं को आगे पढने और बढ़ने का आव्हान किया।
समापन में मां फलौदी की आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम का प्रबंधन अरूण गुप्ता एवं शिखा गुप्ता ने किया। प्रतिभा गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन किया।