Wednesday, 16 April, 2025

जैन संस्कार शिविर में बही धर्म की सरिता

न्यूजवेव @ कोटा
दिगम्बर जैन समाज के ‘श्रमण संस्कृति पाठशाला’ परिवार द्वारा चलाए जा रहे जिनागम संस्कार शिविर में छात्र-छात्राएं, पुरूष, महिलाएं आस्था और उत्साह से भाग ले रहे है।

पहली बार यह शिविर कोटा संभाग के सभी क्षेत्रों में चल रहा है। इस धार्मिक शिविर में छात्रों को प्रतिदिन पूजा-पद्धति, तत्वार्थ सूत्र, इष्टोपदेश, छहडाला, रत्नकरण्डक श्रावकाचार, द्रव्य संग्रह, प्रभम भाग, द्वितीय भाग आदि पढ़ाए जा रहे है।

कोटा में पं.रतन लाल बेनाड़ा के सान्निध्य में इस सामूहिक शिविर में जिले से बडी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे है। मंगलवार को शिविर में श्री महावीर कोठारी ने दीप प्रज्जवलन किया। अल्पाहर के पुण्यार्जक दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप ‘अनुभव’ कोटा रहे। दिगम्बर जैन समाज के नरेश जैन व सीए अजय जैन ने बताया कि शिविर में कोटा जैन समाज के सभी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

(Visited 449 times, 1 visits today)

Check Also

चैत्र नवरात्र में श्री फलौदी माताजी महाराज के अलौकिक दर्शन

खैराबाद के मंदिर परिसर में 9 दिवसीय कन्याभोज में दिखा उत्सवी वातावरण न्यूजवेव @ रामगंजमंडी/कोटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!