Wednesday, 13 August, 2025

हाड़ौती के 151 भक्तो ने पौष पूर्णिमा पर महाकुम्भ में किया स्नान

न्यूजवेव @ कोटा
भगवान श्री पीपलेश्वर महादेव सेवा समिति और दिवाथर्व विकास फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में 151 भक्तों का पहला ग्रुप रविवार को प्रयागराज महाकुंभ- 2025 पहुंचा। श्रद्धालुओं ने 12 जनवरी को बारिश की फुहारों के बीच महाकुंभ क्षेत्र में संकीर्तन के साथ प्रवेश किया।
सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कुछ श्रद्धालुओं ने कल्पवास भी प्रारंभ किया। हाड़ौती के 151 श्रद्धालु सदी के सबसे बड़े महाकुंभ में पौष पूर्णिमा पर गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्नान के साथ इस विराट कुम्भ के साक्षी बने।
यात्रा संयोजक अनिता चौहान ने बताया कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रातःकालीन संकीर्तन यात्रा निकाली गई। श्री पिप्पलेश्वर महादेव सेवा समिति के सभी भक्तों का निवास देवराहा बाबा मंच, भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव एवं दिवाथर्व विकास फाउंडेशन के साझा पंडाल में है। बालभोग में पौष बड़ा, एवम् हाड़ौती के कत बाटी का भोग लगाकर भगवान श्री भोलेनाथ की सुंदर झांकी सहित महादेव का सुंदर श्रंगार किया। 14 जनवरी को सभी भक्त प्रथम अमृत स्नान के साक्षी बनकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे।

(Visited 108 times, 1 visits today)

Check Also

अलर्ट- इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

राजस्थान पुलिस की चेतावनी: फर्जी ईमेल, SMS और लिंक से रहें दूर  न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान …

error: Content is protected !!