Thursday, 9 October, 2025

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे
न्यूजवेव @ खैराबाद

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति खैराबाद की ओर से अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष मोहनदास करोडिया व राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर ने बताया कि इस पहल से गांव-कस्बों सहित देश-विदेश में जॉब या बिजनेस कर रहे अविवाहित युवक-युवतियों को समाज में ही अच्छे विकल्प मिल सकेंगे।


डिजिटल परिचय सम्मेलन टीम के संरक्षक गोपाल चंद्र गुप्ता बारवां वालों ने बताया कि 3 नवंबर को भाईदूज होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 500 से अधिक युवक-युवती घर बैठे एक साथ इसमें ज्वॉइन कर सकेंगे। परिचय सम्मेलन को यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि जो समाजबन्धु लाइव मीटिंग ज्वॉइन नहीं कर सके, वह भी इसका लाभ उठा सकें।
अ.भा. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता गुप्ता, महामंत्री मंजू गुप्ता व अ.भा.राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या जयश्री गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन के किसी मंच पर आने की बजाय अपने घर से ही परिचय देने से युवतियों की झिझक दूर होगी। इससे बड़े शहरों व विदेश में जॉब कर रहे युवाओं को समय साथ आर्थिक बचत भी होगी। डिजिटल डेटाबेस देखकर उपयुक्त जीवन साथी का चयन कर सकेंगे।
परिणय दर्पण टीम के संयोजक मोहन प्रसाद गुप्ता पचोर ने बताया कि अभी लगभग 1000 अविवाहित युवक युवतियों की प्रविष्टियों के आधार पर डिजिटल परिचय स्मारिका सबको भेज दी गई है ,उसी पत्रिका पर आधारित यह डिजिटल परिचय सम्मेलन युवाओं के लिये स्वर्णिम अवसर होगा।
साल में 4 बार होंगे डिजिटल परिचय सम्मेलन
अ.भा. मेडतवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी व महामंत्री नीतेश गुप्ता ने बताया कि डिजिटल परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रत्येक शहर, कस्बे में समाज की सभी पंचायतों से युवा टीमें सक्रिय सहयोग कर रही है। युवाओं के आग्रह पर डिजिटल परिचय सम्मेलन हर तीन माह बाद आयोजित किये जायेंगे।

(Visited 331 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!