Thursday, 12 December, 2024
????????????????????????????????????

सीएम भजनलाल शर्मा ने कोटा जिले में निर्माणाधीन नवनेरा बैराज का निरीक्षण किया

ईआरसीपी के प्रथम चरण में निर्माणाधीन बांध का 85 प्रतिशत कार्य हुआ, जून,24 तक पूरा होने की उम्मीद
न्यूजवेव @कोटा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के प्रथम चरण में निर्माणाधीन नवनेरा बांध पहंुचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, शिक्षामंत्री मदन दिलावर व उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर भी साथ रहे।


मुख्यमंत्री शर्मा ने दीगोद के ऐबरा गांव के निकट कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन नवनेरा बांध पर पहुंचकर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। परियोजना के प्लान, नक्शा व अब तक हुए कार्य के विभिन्न चरणों का प्रजेन्टेशन देखा। बांध की विशेषताओं को जाना एवं विस्तार से तकनीकी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बांध पहुंचकर अप-स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। ईआरसीपी के प्रबंध निदेशक रवि सोलंकी एवं कोटा संभाग के मुख्य अभियंता जल संसाधन आर के पारीक ने उन्हें बांध की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग अभय कुमार भी उपस्थित रहे। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी एवं कावेंद्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन भगवत सिंह राठौड़, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी आदि साथ रहे।
1316 करोड की नवनेरा बैराज परियोजना
सूत्रों ने बताया कि परियोजना की संशोधित लागत 1316.32 करोड़ रूपये है। जल भंडारण क्षमता 226 मि. घन मीटर, पेयजल के लिए आरक्षित 54 मि. घन मीटर है। बैराज के निर्माण का कंक्रीट कार्य जारी है। मैकेनिकल कार्य में रेडियल गेट्स का निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बैराज को 30 जून 2024 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है।

(Visited 430 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!