Thursday, 12 December, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ली

दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
न्यूजवेव@जयपुर

राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें राज्पाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उनके साथ ही प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण की। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 16 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे।


गरिमामयी समारोह में एक मंच पर जगदगुरू रामभद्राचार्य सहित देशभर से आये साधू-संतों का सान्निध्य रहा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में पहंुचे। शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश के नये सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, छत्तीसगढ के सीएम विष्णुदेव साय, अरूणाचल प्रदेश के पेमा खंाडू, असम के सीएम हेमंत बिस्वा, त्रिपुरा के माणिक साहा, मणिपुर के एन बीरेन सिंह सहित कई केंद्रीय नेता जयपुर पहुंचे।

(Visited 109 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!