जिला कलक्टर गौरव गोयल ने संभाला पदभार
न्यूजवेव @ कोटा
नवनियुक्त जिला कलक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर कहा कि कोटा स्मार्ट सिटी, शिक्षा नगरी एवं पर्यटन में पहचान रखता है, वर्तमान में जहां कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा। विभिन्न राज्यों से हजारों विद्यार्थी यहां कोचिंग लेने आते हैं, यहां उन्हें कोई असुविधा नहीं हो, इसका प्राथमिकता से ध्यान रखा जाएगा। वे सुनिश्चित करेंगे कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइड लाइन की पालना हर स्तर पर हो।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास कार्यों को गति देते हुए, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारियों डेंगू एवं स्वाइन फ्लू पर अंकुश लगाया जायेगा। जिले में चिकित्सा सेवाओं को दुरूस्त कर संस्थानों में साफ-सफाई एवं उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करने के प्रयास किये जायेंगे। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नियमित माॅनिटरिंग होगी।
मनरेगा में प्रधानमंत्री से सम्मानित

सीकर जिले के निवासी कलक्टर गौरव गोयल मनरेगा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं। श्री गोयल अजमेर कलक्टर पद से तबादला होकर कोटा आये हैं। इससे पूर्व वे कौशल विकास आयुक्त जयपुर, बाडमेर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर में जिला कलक्टर तथा जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
News Wave Waves of News



