Monday, 13 January, 2025

मुम्बई का ब्रास फर्नीचर, कश्मीरी शॉल कोटा में

दशहरा मैदान मेंं प्रदर्शनी  : सैकड़ो सजावटी आईटम, कपडे, पॉट, मिट्टी के बर्तन, ज्वलरी एक ही छत के नीचे
न्यूजवेव @ कोटा
भारतीय आर्ट हैण्डलूम एण्ड हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन दशहरा मैदान में किया जा रहा है । यह प्रदेशनी हैंडीक्राफ्ट को प्रोत्साहन देने के लिए लगाई गई है इसमें हस्तकला के बनाए हुए यहां पर हस्त कलाकारों के द्वारा बनाए गए सैकडों वैरायटी के प्रोडेक्ट उपलब्ध है। मुम्बई का विख्यात ब्रास फर्नीचर, बंगाल की साड़ी, 600 साल पुराने मुगल आर्ट पॉट, कश्मीरी हेण्डलूम, कश्मीरी सिल्क कारपेट आकर्षक पेपरमैसी का हेडवर्क डेकोरेशन आईटम और ना जाने कितने की तरह के फैंसी व घर सज्जा के आइटम यहां लोगों के मन को लुभा रहा है, जिसमें शहरवासी खरीदारी कर रहे हैं।

हाथ से बने खाने के आईटम, पापड, आचार, मुरब्बे के साथ ही पॉट, गमले, मिट्टी के कलात्मक आइटम, तवा, बर्तन, मटका, ग्लास, झूमर को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं। आयोजक त्रिभुवन ने बताया कि यहां कपडों की सवैरायटी में खादी, वूलन, बच्चों व महिलाओं के लिए आकर्षक वस्त्र भण्डार है। देश के कई राज्यों से व्यापारी आए हैं जो कम कीमत पर कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। कई आइटम ऐसे हैं जो कोटा में पहली बार आए हैं। इसके साथ ही सोफा, पलंग, ड्रेसिंग की अनूठी कलाकारी देखते ही पसंद आ रही है। रंग व कलात्मक परिवेश की इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे सभी आईटम उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि  29 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भारी कलेक्शन है। साथ ही फुटवेयर, हेण्डबैग, पेंटिंग, कालीन, बैडशीट भी है।

(Visited 483 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!