Thursday, 12 December, 2024

लॉकडाउन में वसुंधरा जन रसोई से गरीबों को दो वक्त की रोटी का सहारा

न्यूजवेव @ कोटा
कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पिछले 10 दिनों से भाजपा कार्यकर्ता गली-मोहल्ले में घर-घर जाकर गरीब व जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आव्हान पर प्रदेश में चलाई जा रही वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से शहर से गांवों तक जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मिल रही है।


गुंजल ने कहा कि लोकडाउन के चलते गरीब व दिहाडी मजदूरों का काम बंद हो गया है। उनके सामने बच्चों का पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी का भी अभाव था। इंदिरा रसोई के नाम पर भामाशाहो व दानदाताओं से चंदा लेने के बावजूद गहलोत सरकार प्रत्येक गरीब तक भोजन नहीं पहुंचा सकी। ऐसे हालात देख वसुंधरा राजे सिंधिया ने 28 मई से वसुंधरा जन रसोई प्रारंभ की, जो 10 दिन बाद भी सम्पूर्ण प्रदेश में जारी है।
इस अवसर पर गीता भवन रामपुरा में पूर्व पार्षद इंद्र कुमार जैन, चंदप्रकाश सोनी, हेमा सक्सेना, पं. अनिल औदिच्य, मिनाक्षी गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अश्वनी मलेटी, नंदकिशोर रावत, मुकेश सक्सेना, घासीलाल बागड़ी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, हंसराज चौरसिया, देव कुमार, नन्द किशोर महावर एवं एम. बी.एस हॉस्पिटल परिसर, नयापुरा में पूर्व पार्षद अतुल कौशल, मानसिंह लोधा, घनश्याम कुमावत, पार्षद मेघा गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पंकज साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विमलेश राठौर, मृगेन्द्र लाला, तोलाराम, सुनील शर्मा, वैभव सक्सेना, तेजप्रताप सौलंकी उपस्थित रहे।

(Visited 329 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!