पहला भारतीय स्टूडेंट जो इंटरनेशनल ओलम्पियाड में कतर का प्रतिनिधित्व करेगा
न्यूजवेव @ कोटा
एलन कतर के स्टूडेंट आदित्य गुप्ता ने कतर इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड के फाइनल में स्थान बनाया है। आदित्य ऐसा पहला भारतीय स्टूडेंट होगा जो इंटरनेशनल ओलम्पियाड में कतर का प्रतिनिधित्व करेगा।
एलन ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर केशव माहेश्वरी ने बताया कि IPHO फाइनल 17 से 24 जुलाई 2021 तक वर्चुअल मोड पर करवाया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन लिथुआनिया के विलनिस शहर से होगा। परीक्षा में 90 देशों के 450 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा 300 टीम लीडर्स एवं आब्जर्वस शामिल होंगे। परीक्षा जूम कॉल, यू-ट्यूब व अन्य वर्चुअल माध्यम से होगी।
एलन ओवरसीज देश के बाहर रहने वाले प्रवासी भारतीय परिवारों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो रहा है। भारतीय इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा के साथ इन परिवारों के बच्चे इंटरनेशनल ओलम्पियाड के लिए भी विदेशों में रहते हुए तैयारी कर पा रहे हैं। एलन ओवरसीज फिलहाल बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरेबिया, यूएई तथा नेपाल में सेवाएं दे रहा है।