‘थार-2018’: देश के 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों से 1000 से अधिक छात्र कोटा पहुंचे। तीन दिवसीय सिम्पोजियम में 50 प्रदर्शनियां एवं 30 से अधिक प्रतियोगिताओं में दिखा तकनीकी कौशल।
अरविंद (न्यूजवेव), कोटा। आरटीयू के ‘थार-2018’ महोत्सव में इंजीनियरिंग क्षेत्र में विकसित नवीनतम मॉडल्स, रिसर्च, इनोवेशन एवं तकनीकी कौशल का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला।
शुक्रवार को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस के भव्य समारोह में कुलपति प्रो.एन.के.कौशिक ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव ‘थार-2018’ का उद्घाटन किया। अध्यक्षता प्रति कुलपति डॉ.राजीव गुप्ता ने की। तकनीक के बहुरंगी कैम्पस में चारों ओर उत्सवी फिजां में विभिन्न राज्यों के 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंचे। इस मौके पर आरटीयू के प्रोफेसर, राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेसर एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
‘थार-2018’ के मुख्य संयोजक डॉ.दीपक भाटिया ने बताया कि कैम्पस में आयोजित रंगारंग वार्षिक महोत्सव में 50 से अधिक तकनीक प्रदर्शनियों में नए मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स दर्शाए गए हैं। थार में 30 से अधिक तकनीकी एवं रोचक प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके लिए प्रोग्रामिंग क्लब, टेक्निकल क्लब, एयरोमॉडलिंग क्लब, टेक्नाइट्स क्लब, रोबोटिक्स क्लब,मास्टर बिल्डर्स क्लब, रिवॉल्डो आदि कई क्लब के माध्यम से प्रतिस्पधाएं हुईं।
रोबो वार व एरो मॉडलिंग में दिखाया स्किल
थार महोत्सव में मुख्य रूप से रोबो रेस, गेम्स ऑफ ड्रॉन, एयर बोर्न, हावस्टोर्म, वैगन वॉश, हाइड्रोलिक आर्म, क्रेजी स्टिक, सीएडी वार, क्लश ऑफ क्रेन, स्पीड वेगन, रोबो वार, गेम्स ऑफ ड्रोन, कोड मैराथन, गूगल हंटर, इग्निमा क्विज, कोड मेट्रिक्स जैसी प्रतियोगिताओं में युवा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अपना तकनीकी स्किल दिखाया। शाम को कॉमेडी शो एवं गीतों भरी शाम से रोशनी से जगमगाते आरटीयू कैम्पस में उत्सवी बयार देखने को मिली।
पहले दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एंड्रायड एप डेवलपमेंट जैसे नवीनतम विषयों पर वर्कशाप प्रारंभ हुई, जिसमें इंजीनियरिंग छात्रों ने विशेषज्ञों से सवाल-जवाब कर नई टेक्नॉलॉजी के पहलुओं को विस्तार से समझा। इस सिम्पोजियम में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, एयरोमॉडलिंग से जुडे़ विभिन्न मॉडल्स के लाइव डेमो दिखाए जा रहे हैं।
30 प्रदर्शनियों में दिखी इंजीनियरिंग तकनीक
कॉर्डिनेटर भगवान सहाय गौरा ने बताया कि तीन दिवसीय सिम्पोजियम ‘थार-2018’ में राष्टीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ), परमाणु उर्जा संयंत्र (एनपीसीआईएल), रेलवे सहित देश के कई विभागों की लाइव प्रदर्शनियां देखने के लिए सुबह 10 से 5 बजे तक शहर के कॉलेज स्टूडेंट्स एवं नागरिक उमडे़। शहर के सभी कॉलेजों से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स विभिन्न उद्योगों एवं विभागों की अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू हुए। महोत्सव में शनिवार व रविवार को कई रोचक प्रतियोगिताएं होगी। पहले दिन शहर के कॉलेज स्टूडेंट एवं नागरिक मॉडल्स एव प्रतियोगिताएं देखने के लिए उमडे़।