Monday, 13 January, 2025

एसआरपीएस में रविवार को डिजनीलैंड फेस्ट

न्यूजवेव @कोटा

एसआर पब्लिक सीनियर सैंकंडरी स्कूल (SRPS) में शहर के छोटे स्कूली बच्चे रविवार 11 दिसबर को ‘फन डे’ मनायेंगे। शहर के 4 से 8 वर्ष की उम्र के बच्चे डिजनीलैंड जैसा लुत्फ उठायेंगे।

स्कूल निदेशक अंकित राठी ने बताया कि कम उम्र के बच्चों में बचपन से क्रियेटिविटी विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल कैम्पस में डिजनीलैंड फेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें दोपहर 12 से 4 बजे तक गेम जोन में ट्रिन-ट्रिन ट्रेन, जंगल जिम, ट्रेम्पोलिन, सेल्फी कांटेस्ट जैसी रोचक प्रतियोगितायें होंगी। दोपहर 1 बजे एक विशेष प्रतियोगिता में 8 वर्ष तक के बच्चे फैंसी ड्रेस में परियों की कहानियों के पात्र बनेंगे। रॉक एन रोल में वे अपने माता-पिता के साथ नृत्य करेंगे। 4 से 8 वर्ष के बच्चे रैंप पर वॉक भी करेंगे। स्कूल प्रिंसीपल आलेखा कपलाश ने बताया कि ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में शहर के बच्चे कार्टून चरित्र बनाकर उसमें रंग भरकर भेज दें। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कार दिये जायेंगे।

(Visited 213 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!