न्यूजवेव @ कोटा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों को खाद्य सामग्री आसानी से मुहैया कराने के लिए जिला कलक्टर ओम कसेरा ने होलसेल डीलरों को होम डिलेवरी की अनुमति दी है। कोई भी नागरिक मोबाइल से सूचना देकर घर बैठे सामान मंगवा सकेंगे। इसके तहत किराना किंग सुपर स्टोर, जवाहर नगर कोटा के वाटसएप नम्बर- 8239913666, 7734889665 तथा कॉल सेन्टर 9414863063 और एन्ड्रोयड https:// play.goole.com/store पर ऑर्डर कर सकेगें। विशाल मेगा मार्ट, कोटा के वाटसएप नम्बर 8770124721, 9799769590, 9784170476 तथा कॉल सेन्टर 7217888098 पर आर्डर कर सकेंगे। महावीर नगर तृतीय स्थित श्री फलौदी मार्ट के वाटसएप नम्बर 6375589580, मैनेजर के मोबाइल नंबर 9001214080 तथा 6375589580 व मेल आईडी falodimart.kota @gmail.com पर आर्डर किया जा सकेगा। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बेस्ट प्राइज, डी-मार्ट और बिग बाजार जैसे होलसेल डीलर फुटकर विक्रताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी करेंगे। उन्होंने सभी होम डिलेवरी के समय डब्ल्यूएचओ और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करते हुए सुरक्षा मानकों के साथ सामग्री वितरण के निर्देश दिये है।
ये शर्ते माननी होगी
होम डिलेवरी के समय कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए समस्त स्टाफ सेनेटाइज और मास्क का उपयोग कर पैकिंग सामग्री को भी सैनेटाइज करेंगे। प्रतिष्ठान द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि क्रेता से नहीं वसूली जायेगी। प्रतिष्ठान ऑनलाइन आर्डर प्राप्त कर सकेंगे तथा काउन्टर पर किसी प्रकार के लेनदेन की अनुमति नहीं होगी। संस्थान अधिकतम 10 डिलेवरी ब्वॉय इस कार्य के लिए नियुक्त कर सकेगें। डिलेवरी ब्वाय के अतिरिक्त अन्य स्टाफ के लिए भी पास जारी किये जायेंगे। संस्थान में सामग्री डिलेवरी के स्थानों का पता व विवरण आवश्यक रूप से दर्ज किया जायेगा।
कोटा में फोन से होगी आवश्यक सामानों की होम डिलेवरी
(Visited 774 times, 1 visits today)