देश के 534 मेडिकल कॉलेजों में 78,948 MBBS सीटों के लिये 16 लाख परीक्षार्थियों का इम्तिहान अब मई के अंतिम सप्ताह में संभव
न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा
कोविड-19 की महामारी के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात को अधिकृत वेबसाइट पर नोटिस जारी कर 3 मई को होने वाली नीट-2020 MBBS परीक्षा कुछ दिनों के लिये स्थगित कर दी है। देश के 534 मेडिकल कॉलेजों में 78,948 एमबीबीएस सीटों के लिये 16 लाख परीक्षार्थी नीट-2020 परीक्षा देंगे।
एनटीए के डायरेक्टर जनरल डॉ. विनीत जोशी के अनुसार, देश में महामारी पर नियंत्रण होने की स्थिति में मई के अंतिम सप्ताह में नीट परीक्षा होने की संभावना रहेगी। इसकी सूचना एनटीए वेबसाइट पर अपडेट की जायेगी। 27 मार्च को जारी होने वाले नीट-2020 के प्रवेश पत्र कोरोना की स्थिति देखकर अब 15 अप्रैल के बाद जारी किये जायेंगे।
एनटीए ने विद्यार्थी व अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे नीट परीक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित न हो। अभी अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखें। विद्यार्थी नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in व www.nta.ac.in पर अपडेट रहें। अन्य जानकारी के लिये एनटीए के मोबाइल नंबर- 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क करें।
विद्यार्थी नया शैड्यूल बनायें
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि मेडिकल विद्यार्थी परीक्षा की तिथी आगे बढने से विचलित नहीं हों। ऐसी स्थिति में उन्हें 31 मई के अनुसार अपना स्टडी शैड्यूल बना लेना चाहिये। वे बिना घबराहट पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी अंतिम तैयारी जारी रखें। नीट का सिलेबस पूरा होने के बाद अब अगले दो माह का रिवीजन शैड्यूल बनाकर स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुये नियमित पढाई करते रहें। बाहरी हिस्सों में घूमना-फिरना बंद कर दें।
कॅरिअर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि हम 40 दिन की प्लानिंग के साथ नीट विद्यार्थियों के लिये रिवीजन प्लान बनाकर देंगे, जिससे वे लर्निंग एप के माध्यम से आत्मविश्वास के साथ अपडेट बने रहेंगे। विद्यार्थी प्रत्येक चेप्टर से करीब 20 से 25 प्रश्न हल करें, जिससे उनके सभी कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाये। वे ऑनलाइन टेस्ट सीरिज ज्वाइन करके अपनी तैयारी पर फोकस करें। अतिरिक्त समय मिलने से जिस चेप्टर की थ्योरी व पॉइंट्स में कमजोरी है उन पर अवश्य ध्यान दें।