न्यूजवेव @ कोटा
मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टाइगर एमटी-1 का साथ निभाने आई बाघिन टी-106 (नया नामकरण- एमटी-2) ने बुधवार से दरा संरक्षित क्षेत्र के जंगलों में स्वच्छंद विचरण शुरू कर दिया है। वन्यजीव विभाग के सूत्रों के अनुसार, रिजर्व में बाघ एमटी-1 एवं बाघिन एमटी-2 का बसेरा हो जाने से मुकंदरा अभयारण्य के विकास में नए पंख लगे हैं।
चंबल किनारे दरा के जंगल में बाघ, पैंथर, भालू, सांभर, चीतल, जरख (हाइना), भेड़िया, लोमड़ी, नीलगाय, काले हिरण, वनविलाव, खरगोश,दुर्लभ स्याहगोह, निशाचर सिविट केट और रेटल जैसे दुर्लभ वन्यजीव अनायास ही देखने को मिल जाते हैं। वन्य अधिकारियों के अनुसार, मुकंदरा क्षेत्र में लगभग 1000 चीतल, 60 भालू, 60 से 70 पैंथर, 60 नील गायों सहित बाघ प्रजाति के 6 बघेरा (लेपर्ड) भी हैं। बडी संख्या में छोटे वन्यजीव भी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।