Saturday, 20 April, 2024

देश में कोरोना लहर तेज, 24 घंटे में 43,000 नए केस

न्यूजवेव @ नईदिल्ली
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,654 नए केस सामने आए, इससे 640 लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 41,678 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिव दर में थोड़ी बढ़ोतरी चिंता का विषय है। गत 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.51 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के कुल 3.17 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अबतक 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौतें हो चुकी है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 99 हजार 436 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 46.09 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं एवं कोरोना वैक्सीन की 44.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

(Visited 538 times, 1 visits today)

Check Also

एक माह की नवजात की सांसें थमी तो ENT डॉक्टर ने बचाई जान

न्यूजवेव @ कोटा  कोटा में महावीर ईएनटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक माह की नवजात …

error: Content is protected !!