Saturday, 8 November, 2025

कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान में पूरा किया शतक

न्यूजवेव @ कोटा

कोरोना महामारी के दौरान शहर में टीम रक्तदाता के संयोजक एवं कोटा यूथ सोसाइटी के सदस्य हरजिंदर सिंह ने एक गंभीर रोगी को प्लाज्मा डोनेट करते हुए रक्तदान में अपना शतक पूरा किया। सिंह ने 24 बार रक्तदान, 72 बार एसडीपी और 4 बार प्लाज्मा देकर जरूरतमंदों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने अपील की कि कोटा शहर में जो कोरोना पॉजिटव होकर स्वस्थ हो चुके हैं, वेे आगे आकर प्लाज्मा दान कर कोरोना से जंग लड़ रहे गंभीर रोगियों की तत्काल मदद करे।
इसलिए जरूरी है रक्तदान
उन्होंने बताया कि 1 मई से 18वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा। ऐसे में हम अपने मित्रों एवं मिलने वालो को मोटिवेट करे कि वैक्सीन लेने से पहले वो ब्लड डोनेट जरूर करे। क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद कुछ माह तक वे स्वैच्छिक रक्तदान नहीं कर सकेंगे, जिससे ब्लड बैंको में ब्लड की भारी कमी हो सकती है। शहर के सभी अस्पतालों में जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए रक्त की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल, ऑपरेशन के समय, थेलीसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे रोगों से पीडित व्यक्तियों को भी बार-बार रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे संकट के समय हम मिलकर कोरोना महामारी की वजह से हुई रक्त की कमी को पूरा कर सकते है।

(Visited 307 times, 1 visits today)

Check Also

शाइन इंडिया फाउंडेशन को अंगदान में सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिये राज्यस्तरीय पुरस्कार

15वें राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर सोटो के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंगदान जागरूकता कार्यक्रम न्यूजवेव …

error: Content is protected !!