Thursday, 12 December, 2024

कोटा कोविड एड टीम ने ग्रामीणों में जगाया हौसला

30 युवाओं की टीम के सदस्य ‘संकट में साथी’ बनकर गांवों में गरीब घरों को चिकित्सा व राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं।
न्यूजवेव@ कोटा 

शहर के 30 से अधिक युवाओं द्वारा संचालित स्वैच्छिक सेवा ग्रुप ‘कोटा कोविड एड’ की ओर से जिलेे के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन सामग्री एवं चिकित्सा उपचार सामग्री व उपकरण वितरित करने का अभियान चलाया जा रहा है।
मिलाप के माध्यम से शुरू किया
कोटा कोविड एड टीम ने कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक मेडिकल संसाधन एवं राशन सामग्री की मदद करने के उद्देश्य से मिलाप के माध्यम से मात्र 2 दिनों में 80 हजार रूपये की सहायता राशि एकत्रित की। इसके बाद पहले चरण में 22 मई को टीम सदस्यों ने सुल्तानपुर के पास सारोला, डाबर व मोतीकुंआ पहुंचकर गरीब परिवारों को जनसहयोग से एकत्रित राशन सामग्री तथा कोरोना रोगियों को मेडिकल दवाइयां वितरित की। सारोला की सरपंच प्रीति सिंह के सहयोग से गांव के 50 गरीब परिवारों को राशन सामग्री किट दिये गये। साथ ही, वंचित परिवारों को सहायता किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, एन-95 मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाइजर, व सेफ एवं हैप्पी पीरियड्स द्वारा सेनेटरी नेपकिन सहित जागरूकता के लिये एक पुस्तिका भी दी गई,जिसमें आयूष मंत्रालय द्वारा उपचार के लिये सुझाये गये घरेलू नुस्खे आदि शामिल हैं। घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने के लिये आशा सहयोगियों एवं आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण वितरित किये।
दूसरे चरण में 200 ग्रामीण परिवारों की मदद
टीम की प्रवक्ता दृष्टि आहूजा ने बताया कि कोरोना लोकडाउन के दौरान ग्रामीण मजदूर परिवारों के सामने आजीविका का संकट गहराता जा रहा है। उनके परिवार में दो वक्त की रोटी का भी अभाव है। लेकिन सुदूर गांवों तक मदद करने वाली संस्थायें बहुत कम हैं। इसलिये अगले चरण में कोटा कोविड एड टीम के सदस्य डूंगरज्या, कंवरपुरा, उम्मेदपुरा, कचोलिया, निमोदा, जगपुरा, केवलनगर, अलनिया एवं विजयपुरा में 200 से अधिक परिवारों व 30 आशा सहयोगियों को सहायता सामग्री वितरित करेंगे। इस अभियान में कोटा की दृष्टि आहूजा, दिव्या परियानी, आरव, विभोर अग्रवाल, श्रेयांस जैन, अंजेश अग्रवाल, इति गुप्ता, वंशिखा सिंह, शिवानी जैन, जूही गोधा, नरेश दाधीच व निकिता पांडेय सक्रियता से सहयोग दे रहे हैं।

(Visited 296 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!